ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर:-खबर के माध्यमों पर प्रशासनिक अंकुश अनुचित- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

खबर के तमाम माध्यमों चाहे वो पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ ही क्यों न हो, प्रशासनिक अंकुश अनुचित है. समस्तीपुर के रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बिहार सुपरफास्ट खबर, रोसड़ा खबर, इंडिया समाचार, रोसड़ा तक, ताजा खबर बिहार, एमएनटी न्यूज, पी न्यूज, लाईव नाऊ, इंडिया समाचार, एसएन न्यूज समेत 10 पोर्टल एवं यूट्यूब चैनलों पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराकर जनता को खबर से बंचित करने की कोशिश है और भाकपा माले एवं ऐपवा इसकी निंदा करते हुए तत्काल मामले की जांच कर एफआईआर वापस लेने की मांग अन्यथा चुनाव बाद आंदोलन चलाने की चेतावनी महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने दी है.
उन्होंने कहा है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा पोर्टल या यूट्यूब चैनल हो, ये सब समाचार के माध्यम है. ये चौथे खंभे के प्रहरी हैं. रातदिन एक कर जनता तक खबर पहुंचाती है.अगर नियामक में गड़बड़ी है तो इसे त्रृटि मानकर सुधार करने का सलाह देना चाहिए, न की एफआईआर दर्ज करना. पोर्टल एवं यूट्यूब न्यूज पर एफआईआर दर्ज कराकर प्रतिनिधि को परेशान करना दमनात्मक कारबाई है. इससे जनता खबर से बंचित होगी. इसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related posts

जेवरात सहितमोबाइल की दुकान में चोरी ! पीड़ित दुकानदार ने दिया थाने में आवेदन

ETV News 24

शिकायत के आलोक में जांच उपरांत , नियुक्ति प्रतिक्रिया का आदेश

ETV News 24

जदयू के पूर्व कर्मठ विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कियें रक्तदान, उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं एवं सभी लोगों से की अपील

ETV News 24

Leave a Comment