ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

बंगरा थाना की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब का ठगी एवं लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अगामी चुनाव के मद्देनजर एन एच 28 पर गहन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर्मकांटा मुर्गियाचक के पास एक इ पुलिस लिखी xuv कार को रोका जिसमें पांच लोग सवार थे , वहीं एक मिनी ट्रक जिसपर एक ड्राईवर था । दोनों गाडियां एक दूसरे के थोड़ी दूरी पर थी। शंका के आधार पर पुलिस ने इन लोगों को रोका , सन्तुष्ट जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई।जिस में एक व्यक्ति के पास पिस्टल मिला व16 कारतूस , पुलिस की वर्दी, पुलिस लिखा बोर्ड, शराब की पेटी बरामद हुआ।

गहन पूछ ताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि पिस्टल लाइसेंसी है। वर्दी के बारे में बताया कि आई टी बी पी से रिटायर है। इनलोंगो ने जो बताया वो चौंकाने वाला था,ये लोग लाइन होटल या किसी जगह अपने को शराब कारोबारी बता कर सेंपल दिखा कर लोगों से ठगी करते थे। वहीं मिनी ट्रक में शराब दिखाकर 5 से 10 लाख में बेच लेते फिर थोड़ी दूर जाने के बाद पुलिस ड्रेस पहन कर उसी ट्रक को पकड़ते थे, कारोबारी पुलिस को देख कर ट्रक छोड़ कर भाग जाते थे। फिर ये ट्रक अपने कब्जे मे कर लेते थे। ऐसे ही इनका धंधा चल रहा था।
Xuv कर का नंबर एच आर 51वाई 7600 है, वहीं कैश नगद 20000 बरामद हुआ है।
कुल 6 लोग गिरफ्तार हुए। ओमप्रकाश सोलंकी, मोहम्मद आलम, राजकुमार, हेमंत कुमार, कंटेनर चालक विनोद कुमार, अवधेश कुमार शामिल है।

Related posts

मानव सभ्यता संस्कृति का धरोहर नदी के अस्तित्व को बचा कर ही मानव अस्तित्व को बचाया जा सकता है – किरण देव यादव

ETV News 24

सरकारी विद्यालयों पर शुरू हुई मिशन दक्ष के तहत पढ़ाई

ETV News 24

समस्तीपुर:पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके पुत्री को मारी गोली, हमलावरों को पुलिस शीध्र गिरफ्तार करे- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment