ETV News 24
देशबिहारसुपौल

कई दशक बीत जाने के बाद भी सुशासन बाबू के राज में विकास का राह संजोए हैं महादलित

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत वरकुरवा पंचायत के सिकयहा वार्ड नं0 7, की है।
महादलितों ने बताया की कई दशक बीत जाने के बाद भी आजतक हमलोग विकास की राह संजोए हुए हैं।
सुशासन बाबू के राज में करोड़ों अरबों रुपये की लागत से विकास की गंगा बह रही है।
लेकिन हमलोग महादलित बस्ती वाले हैं की आज भी इंतजार कर रहे हैं की सुशासन बाबू की बह रही गंगा कबतक यहां पहुँचेगी।
हाँ एक बात तो जरूर दिख रही है। विकास की गंगा तो नहीं पहुंची है।
लेकिन वर्षा होने के बाद घर आंगन में जल की गंगा जरूर बहने लगती है।
वहीं महादलितों ने ये भी बताया की 2011,में जदयू के विधायिका अमला देवी, एवं जिला समाहरणालय में आवेदन दिया गया है।
सड़क बनने का नक्शा भी बन के तैयार हो गया था।
लेकिन आजतक इस महादलित बस्ती की ओर कोई भी पदाधिकारीगण हो या क्षेत्रीय प्रतिनिधिगण हो किसी की भी निगाहें आज तक नहीं पड़ी।
साथ ही महादलितों ने ये भी बताया की चुनाव के समय में सभी प्रतिनिधिगण आते हैं तो छोटे हो या बड़े महिला हो या पुरुष का पैर छूते हैं।
विकास के नाम पर बड़ी बड़ी बातें करते हैं।
बड़े बड़े सपने दिखातें हैं।
अपने अपने बच्चों का झूठी कसम तक खाते हैं।
लेकिन जीत हांसिल करने के बाद कोई भी प्रतिनिधिगण हो दुबारा हाल चाल तक के भी पूछने नहीं आते हैं।
हमलोगों की विकास तो दूर की बात है।
अब अंदाजा लगाया जा सकता है की चुनाव के समय में प्रतिनिधिगण किस हद तक जा सकते हैं।
कोरोना वायरस जैसे महामारी में चल रही लगातार बंदी के दौरान में भी कोई प्रतिनिधिगण झांकी तक देने नहीं आए।
बरसात के समय में जब कोई बीमार पड़ता है तो पानी में तैर कर बीमारी को टोकरी के सहारे माथे पर लेकर जाना पड़ता है।
किसी भी प्रतिनिधिगण से विकास की बात करने जाते हैं तो डांट कर भगा देते हैं।
कहते हैं की हमसे ये काम नहीं होगा।
हालांकि महादलितों ने बस्ती में विकास नहीं होने से काफी नाराजगी जताते हुए वोट का बहिष्कार भी किया।
एक तरफ सुशासन बाबू महादलितों के शुभ चिंतक माने जाते हैं।
तो दूसरी तरफ विकास के नाम पर महादलित ही विकास से वंचित रहते हैं।
अब देखना लाजमी होगा की महादलितों के शुभ चिंतक सुशासन बाबू की सरकार कब तक महादलितों की समस्याओं का समाधान करते हैं।

Related posts

बिहार में का बा पूछने वालों को एनडीए ने बढ़त बनाकर दिया जवाब, बिहार में फिर से ‘नीतीशे कुमार बा…

ETV News 24

लड़ो पढ़ाई करने को-पढ़ो समाज बदलने को,मुद्दों से मत भटकाओ-रोजगार कहाँ है यह बतलाओ

ETV News 24

ससुराल वालों ने कर दी शादी शुदा महिला कि हत्या, पति और सास गिरफ्तार, बाकी सब फरार

ETV News 24

Leave a Comment