ETV News 24
देशबिहारसहरसा

लापता लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई गई

 

सहरसा जिला के कहरा प्रखंड स्थित सुलिन्दाबाद पंचायत वार्ड नंबर 3 के मोo जहीर की पुत्री 13 वर्षीय नूरी खातुन बीते पिछले 7 दिनों से अपने घरों से लापता है।वही नूरी खातुन के पिता द्वारा काफी खोजबीन अपने सगे-संबंधी में करने के बावजूद भी नहीं मिलने पर काफी चिंतित जाहिर किया है। जिसकी सूचना पिछले 7 दिन पहले सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह को लिखित आवेदन में बताया कि हमारी पुत्री नूरी खातून मेरे पड़ोसी रामातुल कुमार से फ़ोन पर भागने से पहले ही बात किया करती थी।जिस दिन हमारी पुत्री नूरी खातुन सुबह 5 बजे अपने घर से निकलने से एक दिन पहले भी बात रामातुल से किया था।उसके बाद सुबह घर से निकलकर कहाँ गई,अभी तक पता नही चला जिसको लेकर हम परिवार के सारे सदस्य को चिंता गहराता जा रहा है।जिस दिन सुबह में हमारी पुत्री भागी उसी दिन 11 बजे हमारे पुत्री द्वारा फोन उसी लड़के के मोबाइल पर किया तो हमने फोन रिसीव किया,जब आवाज सुनी तो हमारी पुत्री ने फोन काटकर भाग गई,उसके बाद पुनः फोन किया तो जिस व्यक्ति का मोबाइल था,उन्होंने बताया कि किधर गई,हमे जानकारी नही है।फिर भी हमलोग भाग कर गए पुत्री की बरामदगी के लिए लेकिन पता चला वहाँ से कही भाग निकली।वही सदर थाने में लड़की के पिता ने आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई।लेकिन अभी तक नही मिली।वही लड़की के पिता ने प्रशासन पर आक्रोश जताया।चूँकि 7 रोज होने चले है।साथ ही लड़की के पिता ने बताया कि लड़की की वापसी नही होना प्रशासन विफल साबित नजर आ रहे हैं। वहीं मौजूद ग्रामीण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद आलम ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र से लड़की का लापता होना चिंतित का विषय है अगर लड़की की बरामदगी नहीं होती है तो पूरे ग्रामीण द्वारा धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर जाने की घण्टी बजा कर प्रशासन को पहले ही आगाह कर दिया गया।

Related posts

शिक्षण से संबंधित शासी निकाय की बैठक में विस्तार पर की चर्चा

ETV News 24

निजी कोचिंग सेंटर के बस ने मारी टक्कर, दो डीएमसीएच रेफर

ETV News 24

नव विहान सेवा सोसायटी द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment