ETV News 24
देशबिहारसहरसा

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियानमुक्त अभियान

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा ज़िला के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन चौक से लेकर ब्लॉक चौक तक नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया।इस दौरान प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवाकर आतिकर्मनकरियों से सड़क की जमीन खाली कराई गई।आपको बता दें कि बीते 19 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टेशन चौक से ब्लॉक चौक तक सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया था जिसके बाद जल्द से जल्द कार्य आरंभ हो सके इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियो से सड़क की जमीन खाली कराई जा रही है।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार एवं दंडाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।वहीं कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि बीते 19 सितंबर को करीब दो करोड़ इक्कीस लाख की लागत से सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री के द्वार किया गया था।सड़क एवं नाला निर्माण कार्य जल्द से जल्द आरंभ हो सके इसके लिए अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़क की जमीन खाली कराई जा रही ताकि सड़क एवं नाला बन जाने से नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को जाम और जल जमाव की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाया जा सके।

Related posts

हमला में नहीं दुर्घटना में घायल हुए मुखिया उम्मीदवार- माले जांच टीम

ETV News 24

बिहार में फसलों को जब्त करेगा प्रशासन

ETV News 24

समस्तीपुर में थाना के सामने दो लाख की लूट

ETV News 24

Leave a Comment