ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

लोक जनशक्ति पार्टी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया सदस्यता ग्रहण–लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने सभी को तहे दिल से किया स्वागत

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है साथ ही चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमाने के लिए लोगों का नाम आ रहा है लेकिन सबसे मजबूत दावेदारी लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली का नाम सबसे आगे है देखने वाली बात यह है कि सभी लोग टिकट के इंतजार कर रहे हैं शेखपुरा विधानसभा के अरीअरी प्रखंड के ककरार गांव एवं कई क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं युवाओं ने लोजपा में सदस्यता ग्रहण किया इमाम गजाली ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद के मिशन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करने के लिए मुसलमानों एवं यदुवंशी भाई ने नौजवान चिराग पासवान के दीवाने हो गए हैं सोमवार को सैकड़ों मुसलमानों ने एवं यदुवंशी भाई ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का टीशर्ट पहनकर चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाए एवं शेखपुरा विधानसभा के अपने मुस्लिम नौजवानों को लोजपा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम गजाली ने तहे दिल से कार्यकर्ता को शुक्रिया अदा किया है गौरतलब है कि विकाश यादव ने कहा कि मेरे प्रिय नेता मोहम्मद इमाम गजाली ने कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी में एवं लॉक डाउन में उस बिकट की घड़ी में सबसे ज्यादा बेबस एवं निस्सहाय लोगों स्थिति खराब हुई थी मगर उस बिकट के घड़ी में मोहम्मद इमाम गजाली ने गरीबों को खाद्यान्न सामग्री देकर एक मिसाल पेश की है एवं कई संगठनों ने उन्हें सराहा है मोहम्मद इमाम गजाली ने कहा कि मंदिर हो एवं या मस्जिद सभी जगह जाकर भगवान से प्रार्थना कर सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनताओं को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस कार्यक्रम में उपस्थित इंजीनियर अज़र मलिक इंजीनियर शाहरुख आलम मलिक इंजीनियर अमीर उमर मलिक मोहम्मद आफताब मलिक डॉक्टर जावेद मल्लिक डॉ एहतेशाम मलिक इंजीनियर तबरेज मलिक रंजन कुमार यादव संजीत कुमार यादव विकास कुमार यादव ने टी-शर्ट पहन कर चिराग पासवान का जय कारा किया साथ में जिला सचिव उमेश केवट जिला सचिव मोहम्मद हैदर सिद्दीकीजिला महासचिव रामाश्रय पासवान मौजूद थे।

Related posts

दबंगों ने सड़क को जबरन जाम किया, ग्रामीणों का आवाजाही बंद, ग्रामीण 4 जनवरी के सीओ कार्यालय पर शुरू करेंगे अनशन

ETV News 24

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, के जनसपंर्क जगहों का लिया जायजा

ETV News 24

स्वतंत्र भारत का पहला अमृतकाल बजट हुआ पेश : डॉ० मनीष रंजन

ETV News 24

Leave a Comment