ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पीएचईडी के सोना कंस्ट्रक्शन की मनमानी

धकजरी में नल का जल उपलब्ध कराने के नाम पर सोना कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क को तोड़कर लोगो को नारकीय जीवन जीने का फिर किया मजबूर

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड अन्तर्गत दिवारी पंचायत के धकजरी वार्ड नम्बर-12 मे नल का जल लोगों को पहुंचाने के नाम पर संवेदक द्वारा तीन महीने से नवनिर्मित सडक़ तोड़कर बर्वाद कर रखा है।नौ माह पूर्व वार्ड मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से साढे छः लाख की लागत से बनी सड़क से जहां लोगों को खुशी हुई थी।वहीं अब पीएचईडी संवेदक की मनमानी रवैया के कारण अब नारकीय जीवन जीने को विवश नजर आ रहे हैं।वार्ड के लोगों ने बताया कि संवेदक सोना कंस्ट्रेशन ने कई महीनों से रोड को उखाड़ कर तहस-नहस कर दिया है।ना काम पूरा करता है और ना ही सड़क की मरम्मती करते हैं।जिससे अब लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।जबकि सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा इस संबंध में बीडीओ सहित अन्य अधिकारी को आवेदन देकर वार्ड मे विभिन्न स्थानों पर पीएचईडी संवेदक द्वारा नवनिर्मित सड़क तोड़ने की सिकायत की हैं।वार्ड सदस्य समिना खातून के पति शमीम नदाफ ने बताया कि वार्ड एजेंसी द्वारा सड़क बना दी गई थी।लेकिन पीएचईडी संवेदक द्वारा सड़क को तोड़ दिया है।जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रहा है।

Related posts

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के काफिला पहुंची गांव ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं पहनाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिए

ETV News 24

युवा समाजसेवी 48 वर्षीय प्रमोद गुप्ता का आकस्मिक निधन

ETV News 24

युवक ने डिप्रेशन में किया आत्महत्या

ETV News 24

Leave a Comment