ETV News 24
देशबिहारसुपौल

DM, महेंद्र कुमार,ने सुपौल जिला को किया धूम्रपान मुक्त

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

सुपौल जिला की है।DM, महेंद्र कुमार, ने सुपौल जिला किया धूम्रपान मुक्त घोषित।
इस बात की जानकारी DM, महेंद्र कुमार,ने दी है।
जिला समाहरणालय के टीसीपी भवन में धूम्रपान मुक्त जिला घोषणा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें DM, महेंद्र कुमार,के अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मोहन प्रसाद,सहित जिले के तमाम संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों ने लिया भाग। इस मौके पर DM, महेंद्र कुमार ने बताया कि कोटपा अधिनियम की धारा चार के अंतर्गत सुपौल जिला के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
क्योंकि आज जिला धूम्रपान मुक्त बन गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए तकरीबन चार पांच साल से कार्य चल रहा था।
जिसमे नोडल पदाधिकारी से संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के सहयोग से ये कार्य संभव हो पाया।
इसके लिए उन्होंने तमाम जिला वासियों को बधाई भी दिया है।
साथ ही कहा कि अब तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
इसके लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। और उन्हें तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में बताया जाएगा।
ताकि बहुत जल्द जिले को तम्बाकू मुक्त जिला बनाया जा सके।

Related posts

समाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार पंडित के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण लिया गया

ETV News 24

जनता दरबार में निपटाए गए मामले , कुल 21 मामलो में 11 मामले निष्पादित , 10 मामले को रखा गया लंबित

ETV News 24

धर में अकेले रहे युवक ने कर ली आत्महत्या

ETV News 24

Leave a Comment