ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

विधि व्यवस्था के तहत पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर । विधि व्यवस्था को बरकरार रखने एवं अपराध को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर करगहर थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध हथियार व अवैध शराब कारोबारी ,शराब पीने और बेचने वालों के अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पकड़े जा सकें। वहीं ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस रोज सबक सिखा रही है। इसी क्रम मे बुधवार करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम -चौसा पथ पर सिरिसियाँ महावीर मंदिर के समीप एएसआई दिनेश सिंह के नेतृत्व में चेंकिग अभियान चलाए गये।वाहन चेंकिग के दौरान कई वाहन चालकों को ट्रिपल लोड के साथ दुपहिया वाहन चलाते, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते तथा ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया,तो उन्हे समझाकर और आगे से ऐसे ना चलने का हेदायत देकर छोड़ दिया गया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी को अनुसार बुधवार को चलाए गए वाहन चेंकिग अभियान के दौरान आने जाने वाले दोपहिया से लेकर चार पहिया तक सभी वाहनों को गहन तलाशी ली गई और आनलाकडाउन में चलने वाली सभी वाहन के चालकों को पुलिस द्वारा निर्देश दिया गया कि मास्क के साथ सीट भर सवारी लेकर चलें।साथ ही साथ कहा गया अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की खैर नही होगी। जबकि बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को शीघ्र हेलमेट खरीद लेने की नसीहत भी दी गई।इस अभियान से ट्रिपल लोड बाईक चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Related posts

महाशिवरात्रि को ले शिवालय में अष्टयाम

ETV News 24

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखण्ड की मुखिया संघ की अध्यक्ष बनी मरांची उजागर की गीता देवी

ETV News 24

दिव्यांग के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग जिला पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

Leave a Comment