ETV News 24
उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुहर्रम अजादारी मुख्य मजलिसो पर लगी रोक

न्यूज राजधानी लखनऊ

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

लखनऊ – मुहर्रम और अज़ादारी की मुख्य मजलिसों पर लगी रोक को सरकार ने ख़त्म कर दिया है और इमामबाड़ों मे मजलिस की अनुमति प्रदान कर दी है। ताज़िया रखने और हदिया करने की भी अनुमति मिल गई है इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के जुलूस की कोई अनुमति नहीं है।
मुख्य मार्गों पर सबीले नहीं लगेंगी इमामबाड़ो और महुल्लो आदि जंगाहो पर कोविद गाइडलाइन के अंतर्गत केवल सूखा तबर्रुक ही बाटा जा सकता है । पानी ड्रम मे भरकर नहीं बाटा जा सकता केवल सील बंद बोतल बटेगी..
घरों मे सोशल डिसटेंसिंग का ख़याल रखते केवल परिवार वालों के बीच पूर्व की भांति अज़ादारी हो सके गी कोविद19 के सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन और सैनिटाइज़ेशन अनिवार्य है। पूरे प्रदेश मे यही गाइडलाइन मानते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम मना सकेंगे प्रदेश भर मे यदि प्रशासन से कोई बात मे मतभेद हो तो मुझे मेरे नंबर पर फोन कर के बता दें मै उसका निस्तारण ज़रूर करवाऊँगा राजनेतिक लोगों के उकसावे मे क़तई ना आएँ।

Related posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ग्रीष्म कालीन अवकाश की जगह अर्जित अवकाश व शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की

ETV News 24

सीएम योगी पहुंचे जनपद इटाबा / मेडीकल यूनिवर्सिटी सैफई का किया निरीक्षण

ETV News 24

करहल थाना पुलिस व सर्विलास टीम का गुड वर्क /ट्रक सहित गांजा का जखीरा बरामद ,दो गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment