ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

आज से हड़ताल पर रहेंगे सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर — मांगों पर राज्य सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के आह्वान पर जिले व प्रखंड के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी 23 अगस्त आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सदर अस्पताल, जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को डीएम एवं सिविल सर्जन सहित प्रखंड स्वास्थ्य केंन्द्र को ज्ञापन सौंपा गया है। अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदाकर्मी पिछले माह में 20 जुलाई से हड़ताल पर थे पर 23जुलाई को संघ के प्रतिनिधियों एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ के साथ समझौता हुआ था कि मांगों पर कार्रवाई करने के लिए एक महीने का अवसर सरकार को दिया जाए। इस क्रम में यह तय हुआ था कि 22 अगस्त तक संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर सरकार की तरफ से विचार नहीं किया जाता है तो पुन: सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए जनहित में संघ के द्वारा हड़ताल को वापस ले लिया गया था। कहा कि सरकार के द्वारा अबतक मांगों पर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अत: संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल करने का निर्णय लिए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि संघ की जिला इकाई द्वारा जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को ज्ञापन समर्पित करते हुए अवगत करा दिया गया है। इस हड़ताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियोजित सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे। बताया कि मानव संसाधन नीति अथवा समायोजन की दिशा में कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को बात-बात में हटा देने की निरंकुश प्रक्रिया की जा रही है। ईपीएफ, इंश्योरेंस, आकस्मिक मृत्यु लाभ, अनुग्रह राशि आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बीएचएम धनंजय कुमार ,अकाउंटेंट उमेश कुमार, बीएमई गजाला निगार उपस्थित रहे।

Related posts

मधुबनी में ठनका से किशोरी और जानवर की मौत

ETV News 24

सुशासन बाबू के राज में PDS, डीलरों की मनमानी। प्रशासन मौन

ETV News 24

समस्तीपुर मे कोर्ट कैम्पस में वकील पर धारदार हथियार से हमला

ETV News 24

Leave a Comment