ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

शांति समिति की बैठक संपन्न, धार्मिक जुलूस पर रहेगी रोक

संवाददाता---मो०शमशाद आलम
करगहर ---मुहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व के लेकर बुधवार को करगहर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल की अध्यक्षता में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शांति समिति का बैठक संपन्न हुई।जिस बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। बैठक में मुहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व को ले कई निर्देश दिए गए।लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल बताया गया कि मुहर्रम में ताजिया जुलूस, अखाड़ा नहीं निकालेंगें। कोरोना महामारी के बचाव के लिए यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि किसी भी त्योहार में लोगों का जमावड़ा नहीं हो।ईमामबाड़ा व चौक पर लाईट रोशनी का इंतजाम कमिटी कर सकती है बाकि वहां पाँच लोग सोशल डिस्टेंस को ख्याल रखते हुए फतेहा पढ सकते है।जमावड़ा लगाने व प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस लिए सभी लोगों कोरोना महामारी को देखते हुए अपने अपने घर पर ही पर्व मनायें।प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०असलम ने कहा कि मुहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व पर किसी तरह का जुलूस नही निकालें जायें।नही अखड़ा का आयोजन किया जायेगा। ,बैठक में प्रमुख गुडिया देवी , सनौवर राईन,फखरे आलम, अरविंद सिंह ,अयोध्या साह,रतन मिश्रा,बीडीसी गुंजन सिंह,राजेश मिश्रा,जगनारायण गुप्ता, गुड्डू राईन ,शहाबुद्दीन आलम,शामिल थे।

Related posts

पंचायत सरकार भवन को ले हल्का कर्मचारी की बैठक

ETV News 24

काराकाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवमार्कण्डेय निजधाम बाबा स्वयंभू के नंदी ने किया जल ग्रहण

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के ताजपुर में बीसीओ को जानकारी देने के बाद भी नहीं हो रहा सरकारी गेहूं खरीद- किसान महासभा

ETV News 24

Leave a Comment