ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आशा कार्यकर्ता को अंगवस्त्र देकर किया समानित

करगहर --74 वाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनएसयूआई रोहतास के कार्यकर्ताओं ने आशा कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र साड़ी देकर सम्मानित किया जिसका नेतृत्व अखिलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।वहीं अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि हमेशा गरीब, युवाओं आवाज़ों को उठाते रहेंगे।जिला सचिव अनुराग तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रही है जैसा की श्री राहुल गांधी जी ने कहा है कि आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचती हैं। वो सच मायने में स्वास्थ्य वॉरीयर्स हैं लेकिन आज ख़ुद अपने हक़ के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं। सरकार गूँगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है आज सरकार को आशा कार्यर्ताओं को सुरक्षा,अच्छी स्वास्थ्य सुविधा , बीमा आदि प्रदान करना चाहिए।कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष कुमार सुन्नी, सत्यम पांडेय, रितेश मिश्रा, जगदेव पटेल, अमित सिंह, अखिलेश, धनजी, रविरंजन, आशुतोष, राजू, अंकित आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट-भ्रष्टाचार के खेग्रामस तेज करेगी आंदोलन- सुरेन्द्र

ETV News 24

गांधी जी सच्चे अर्थों में राष्ट्रपिता थे, आज इनके “करो और मरो” नारों को बुलंद करने की जरूरत – किरण देव यादव

ETV News 24

शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में मनाई सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले जी की जयंती

ETV News 24

Leave a Comment