ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

151लोगो का हुआ कोरोना जाँच, एक बैंककर्मी पोजिटिव

करगहर --जिला प्रशासन के निर्देश पर करगहर पीएचसी मे कोरोना जांच किया जा रहा है l जिसके लेकर करगहर प्रखंड वासी ने प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में जांच कराने हेतु पीएचसी पहुंच रहे हैं l और पहल करते देखे जा रहे हैं l ऐसे तो कोविड- 19 को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रचार प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से किया गया है l जिसका परिणाम भी मिलने लगा है l ऐसे में प्रशासन के द्वारा प्रखंड वासियों को कोरोना जांच के लिए पूरी व्यवस्था किया गया है l पूछताछ केंद्र से लेकर जांच कराने के लिए विधिवत रूप से व्यवस्था की गई है l जब संवाददाता ने शुक्रवार के दिन जांच केंद्र का निरीक्षण किया तो कर्मचारियों एवं लैब टैक्नीशियन कीट के माध्यम से जांच करते हुए देखे गयें।वही कतार बद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए टोकन लेने की व्यवस्था महिलाएं एवं पुरुषों के लिए किया गया है l टोकन लेने के क्रम में महिलाओं एवं पुरुषों को शुक्रवार के दिन कतार बद्ध तरीके से खड़ा होकर लेते देखा गया l जांच की व्यवस्था देख कर प्रखंड वासी पीएची प्रशासन को आभार व्यक्त करते हुए सराहनीय कदम बताया है l ऐसे तो जांच के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर घरेलू व्यक्ति एवं कर्मचारी पहुंच रहे हैं l जबकि एक महिला ने अपनी नाम ना छापे जाने की शर्त पर बताया कि मैं पीएचसी करगहर से पुर्जा कटवा कर कोरोना जाँच के लिए अंदर पहुंची तो जाँच केंद्र पर उतम व्यवस्था किया गया है। मैं काफी खुश हूं l जिला प्रशासन व पीएची प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूं l ऐसे तो प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्याँ एक दो प्रतिदिन बढ़ने की सिलसिला अभी भी जारी है lशुक्रवार को भी पीएचसी करगहर में 151दुकानदार सहित एक दुका बैंककर्मी की कोरोना जांच की गई। जिसमें पीएनबी के एक कर्मी पोजिटिव पायेगें।बाकी सभी दुकानदार निगेटिव पायेगे।लैब टैक्नीशियन सनोज कुमार ने प्रखंड़ वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना न भूलें l घर से बाहर निकलने के उपरांत मुंह पर मास्क, रुमाल , एवं गमछे का प्रयोग करना न भूलें l अफवाहों से बचें l हाथों को एवं सैनिटाइजर से सैनिटाइज करने का नसीहत दी है l जांच दल में लक्ष्मीन कुमारी ए एनएम कंचन कुमारी आदि शामिल थी ।

Related posts

समस्तीपुर : ताजपुर में विभिन्न जनसमस्या को लेकर माले ने बीडीओ को सौंपा स्मार – पत्र

ETV News 24

ग्राम सभा में नही बुलाए जाने के विरुद्ध प्रखंड कार्यालय में किया तालाबंदी

ETV News 24

कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ चला कॉबिग ऑपरेशन

ETV News 24

Leave a Comment