ETV News 24
डेहरीदेशबिहाररोहतास

कोयला डिपो से 70 हाइवा अवैध डंप बालू किया जब्त

जिला के डेहरी ऑन सोन में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ एक बार फिर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कोयला डिपो क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से डंप किए हुए करीब 70 हाइवा बालू जब्त किया। खनन विभाग व सीओ अवैध बालू डंप किए जमीन मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करेंगे
बताते चलें कि कोयला डिपो, पहलेजा, मनौरा, सखरा, भेड़िया, सुअरा समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध बालू डंपिंग की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। जिसके बाद मंगलवार की दोपहर रणनीति बनाकर एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव व एएसपी संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम ने कोयला डिपो में घुसकर कार्रवाई शुरू कर दी। जैसे ही बड़ी संख्या में पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी अवैध डंपिंग स्थल पहुंचे कि खनन माफिया उन्हें देखते ही भागने लगे। अवैध बालू कारोबारियों को अंदेशा नहीं था कि प्रशासनिक अधिकारी कोयला डिपो में घुसकर बड़ी कार्रवाई के मूड में है। यही कारण था कि डंप किए गए अवैध बालू के उठाव करते समय अवैध बालू कारोबारी आराम से कार्रवाई को देख रहे थे
एसडीएम ने बताया कि 20 हजार सीएफटी डंप अवैध बालू को जप्त किया गया। कोयला डिपो के चार अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में डंप किए गए अवैध बालू को प्रशासन ने जब्त किया। इस दौरान कई धर्मकांटा संचालक व कर्मी प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर फरार हो गए। क्योंकि उनके क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू डंप किए गए थे। एसडीएम ने बताया कि जब्त बालू को आदित्य मल्टीकॉम कंपनी को जिम्मेनामा पर दिया गया। सीओ व कर्मचारी कोयला डिपो, पहलेजा व आसपास के भू-स्वामियों को चिन्हित कर रहे हैं। जिनके जमीन पर अवैध तरीके से बालू डंपिंग की गई है। उन सभी जमीन मालिकों पर खनन विभाग द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई में एसडीएम विवेकचंद पटेल, खनन निरीक्षक रियाजुद्दीन अंसारी, विकास कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, सीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे

Related posts

मारपीट की घटना में एक जख्मी, सदर अस्पताल रेफर

ETV News 24

जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं- जिलाधिकारी

ETV News 24

पिकअप में लदे दो कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment