ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाती है उत्तर प्रदेश पुलिस

सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट

सीतापुर उत्तर प्रदेश की पुलिस के अधिकारी से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं 24 घंटे की ड्यूटी करके अपना घर परिवार त्यागकर देश प्रदेश की जनता के लिए हर पल दिन रात एक कर के हिफाजत करने का कार्य कर रही है कोरोना जैसी महामारी में भी सबसे अहम भूमिका उत्तर प्रदेश पुलिस की रही है जहां भी कोई कोरोना रोग से ग्रसित व्यक्ति की जानकारी का पता लगता है वहां पर सबसे पहले पुलिस की तैनाती कर दी जाती है क्या पुलिस को को रोना बीमारी से डर नहीं लगता है क्या सारी व्यवस्थाएं से उत्तर प्रदेश पुलिस लाइट्स है जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ सके समुचित व्यवस्था में हैं एक सोचनीय एवं गंभीर विषय बना हुआ है हम कहते हैं उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी जान को जोखिम में डालकर हर लड़ाई में चाहे बीमारी संबंधी कोई महामारी चल रही हो अथवा चोरी डकैती हत्या लूट बलात्कार हो सब में सबसे आगे पुलिस बुलाकर देश को देश के हित एवं सुरक्षा के लिए आगे लगाया जाता है और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी इमानदारी मेहनत लगन और सतर्कता के साथ में अपना फर्ज निभाती है जिस हिसाब से पुलिस कार्य करती हैं उस हिसाब से देखा जाए तो उनको मिलने वाला वेतन भी काफी कम नजर आता है शायद भाजपा की योगी सरकार इस प्रकरण को नहीं समझ पा रही हैं जिस दिन पुलिस का महत्व सरकार समझेगी उनकी वेतन वृद्धि के साथ-साथ उनकी उनकी परिवार के जिम्मेदारी का सहारा भारत सरकार अपने कंधों पर उठाएगी

Related posts

व्यापारियों द्वारा इंटरलाॅकिंग उखाड़ कर मिट्टी पाटा पानी का हुआ जमावड़ा

ETV News 24

कस्बा करहल में दिखी हिंदू मुस्लिम एकता की झलक /फूल माला पहना किया गया सम्मान

ETV News 24

निर्विवाद भूमि पर शौचालय व सचिवालय का कराया जाए निर्माण कार्य

ETV News 24

Leave a Comment