ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

गरीबों को आर्थिक मदद के लिए आगे आया जीविका

शेखपुरा
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचाव और लॉक डाउन को देखते हुए अब गरीब परिवार परेशान हो रहे है सतत जीविकोपार्जन द्वारा इन्हें छोटी छोटी लाइवलीहुड के रूप में चाट समोसा दुकान,सब्जी दुकान,श्रृंगार दुकान,मुर्गी दुकान जैसे रोजगार दिए गए थे,लॉक डाउन के दरमियान इनकी रोजी रोटी चलाने की दुकान बंद हो जाने के कारण अब सबसे बाकी मुश्किल ये है की अब इन्हें भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए जीविका राज्य इकाई द्वारा निर्देश दिया गया है कि इस अवधि में जीविका अथवा सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कोई भी निर्धन गरीब परिवार भुखमरी उत्पन्न नहीं होगा प्रत्येक जीविका से जुड़ी दीदियों को खाने पीने की सामग्री खरीदने के लिए जीविका द्वारा ₹2000/- की राशि दी जाएगी जिला परियोजना प्रबंधन अनिशा गांगुली ने बताया कि शेखपुरा जिले में जीविका से जुड़ी कुल 55 हजार परिवार है जिसको संबंधित पंचायत के ग्राम संगठन नगद के रूप में दो हजार की राशि उपलब्ध करा रही है तथा इलाज हेतु भी ₹15 सौ की राशि दी जा रही है अभी तक सभी प्रखंडों में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कुल 257 परिवार को नगद राशि ₹514000/- प्राप्त हो चुकी है और देने का सिलसिला जारी है तथा जीविका द्वारा अभी तक खाद्य सुरक्षा निधि से लगभग दो सौ परिवार को चार लाख की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है तथा स्वास्थ्य निधि से लगभग एक सौ पच्चास परिवार को दो लाख पच्चीस हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है ये सिलसिला युद्ध स्तर पर लगातार जारी है गौरतलब है कि जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया के जीविका से जुड़ी एक भी दीदी को भुखमरी या इलाज के लिए हो रहे पैसे की कमी का सामना नही करना पड़ेगा इसके अलावा उन्होंने वैसे परिवार जिन्हें सिलाई की जानकारी है उन्हें चिन्हित कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ करके मार्केट में उपलब्ध कराया है जिससे एक भी व्यक्ति संक्रमण होने से बचे जिसके लिए अभी तक कुल 49 दीदियों ने 32020 मास्क बना लिया है तथा 10000 मास्क एसपीडीसीएल को उपलब्ध कराया गया है और आज 20 हजार मास्क सबीपीडीसीएल पटना को भेजा जा रहा है अब बड़े बड़े संस्थानों से मास्क बनाने का आर्डर प्राप्त हो रहा है इससे दीदियों को रोजगार भी मिल रहा है इसके साथ ही जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने समस्त कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है तथा ग्राम पंचायत से समन्वय बनाने की जोर दी है।

Related posts

कुमार राजेश पाल ने किया बली बिगहा मोड़ पाती में क्लिनिक का उदघाट्न

ETV News 24

कल्याणपुर में युवाओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

ETV News 24

आयुष युवा क्लब समिति की बैठक आयोजित

ETV News 24

Leave a Comment