ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

डीएम इनायत खान के मार्गदर्शन से प्रतिदिन जिले में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आ रही है

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा डीएम इनायत खान के मार्गदर्शन से प्रतिदिन जिला में कोरोना वायरस की जांच में तेजी आ रही है उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अपना सैंपल अपने पंचायत या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में देकर निशुल्क जांच करा सकते हैं आज विभिन्न प्रखंडों में 13 सौ 26 सैंपल की जांच की गई जिसमें रैपिड अंटिजीन के माध्यम से 1245 इसमें कुल पॉजिटिव परिणाम 71 आया है अरियरी प्रखंड में 267 में 12 पॉजिटिव बरबीघा 228 में 24 पॉजिटिव, चेवाड़ा 134 में पांच पॉजिटिव, घाट कुसुंबा 81 में पांच पॉजिटिव शेखोसराय 182 में 08 पॉजिटिव पाए गए हैं । ट्रूनेट सैंपल 51और आरटीपीसीआर 30 सैंपल लिया गया है प्रतिदिन सैंपल संग्रह एवं जांच में तेजी आई है इसके साथ-साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कुछ नागरिकों के लापरवाही और गैर जिम्मेवार हरकत के कारण कोविड-19 तेजी से फैल रहा है गौरतलब है कि डीएम इनायत खान ने जिले के नागरिकों से अपील किए हैं कि कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचने के लिए बिना काम के अपने घरों से बाहर नहीं निकले जब बहुत जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही निकले एवं सोशल डिफेंस का अनुपालन करें कहीं भी भीड़ नहीं लगाएं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बड़ा हथियार गुणवत्ता युक्त मास्क है गुणवत्ता बाला मास्क ठीक ढंग से लगाने पर 90% से अधिक वायरस को रोका जा सकता है जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के कई स्थलों पर फ्लेक्सी के माध्यम से भी इससे बचने के लिए सावधान किया गया है जिला का कंट्रोल नंबर चिकित्सक का नंबर भी जारी किया गया जिले के सभी संक्रमित मरीजों का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी सुविधा दिया जा रहा है।

Related posts

सनातन धर्म दुनिया का गौरव: डॉ शंभू

ETV News 24

संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की मौत पर सांसद प्रिंस ने दुःख जताया

ETV News 24

स्वामी विवेकानंद की जीवन पद्धति का सहारा लेना श्रेष्कर –संजय

ETV News 24

Leave a Comment