ETV News 24
देशनौहट्टाबिहाररोहतास

सावन की अन्तिम सोमवरी एवं सावन की पूर्णिमा के दिन देखने को मिला महादेखो में श्रद्धालुओं की भीड़

प्रिती कुमारी

नौहट्टा रोहतास
प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ों के गोद में बसा दार्शनिक स्थल महादेव खोह में भक्तों भीड़ नहीं दिखी। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष सावन मास में पूरे महा महादेव खोह में मेला लगता था। जहां आसपास के साथ ही दूसरे राज्य से भी पर्यटक घूमने व पौराणिक शिव मंदिर और शिवलिंग का दर्शन करने एवं झरना कुंड में स्नान करने आते रहे हैं ।लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना काल में भक्तों के आस्था पर ब्रेक सा लगा दिया है। वही सरकारी आदेश और उत्तम तपस्वी न्यास समिति के निर्णय अनुसार पूरे सावन मास तक मंदिर को बंद रखा गया। पूजा पाठ के लिए मौजूद उत्तम तपस्वी न्यास समिति के अध्यक्ष व सेवक साधु बाबा ने किया । वही आज सावन मास के अंतिम तिथि सावन पूर्णिमा को हजारों हजार की संख्या में लोग आज पहुंचते थे ।लेकिन आज वही संख्या दर्जनों में देखा गया । न्यास समिति में परंपरागत तरीके से रुद्राभिषेक हवन एवं भंडारे का आयोजन किया। जो पूर्णता सोशल डिस्टेंसिंग के दरमियान रहा उत्तम तपस्वी आश्रम न्यास समिति के सचिव श्याम सूत सिन्हा ने बताया की करोना काल में भक्तों की भीड़ पूरे मास विगत वर्षों से बहुत कम रहा। वही प्रत्येक वर्ष की भांति परंपरागत तरीके से मंदिर का प्रतिदिन पूजा किया गया। वही आज रुद्राभिषेक भंडारे किए गए ।आश्रम के सदस्यों को छोड़कर बाकी लोगों के लिए मंदिर प्रवेश पूरे लॉकडाउन में वर्जित रहा। मौके पर मौजूद नौहट्टा थाना अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा एवं एसआई महेंद्र उरांव सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेड सुभाष चंद्र झा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे वही आश्रम का देख रेख और विधि व्यवस्था को राधासुत सिन्हा और उनके टीम ने किया।

Related posts

श्री राम जन्मभूमि अक्षत सह निमंत्रण हेतु एक बैठक किया गया

ETV News 24

शिकायत के आलोक में जांच उपरांत , नियुक्ति प्रतिक्रिया का आदेश

ETV News 24

रोहतास में पुलिस अधिकारी और जवान ने ली शपथ आजीवन ना करेंगे शराब का सेवन , ना ही किसी को करने देंगे

ETV News 24

Leave a Comment