ETV News 24
देशबिहाररोहतास

बिहार सरकार सिस्टम में फेल होती आती नजर अशोक गुप्ता

रोहतास

बिहार में अनियंत्रित व व्यक्ति केंद्रित शासन से सिस्टम में पूरी तरह संवेदनहीनता व शून्यता है। ऐसा लगता है नीतीश राज में लोक शून्य और तंत्र प्रभावी है, जबकि लालू जी के राज में लोक प्रभावी व तंत्र नीचे था। उक्त आशय की जानकारी आज दूसरे दिन सत्याग्रह पर बैठे दिनारा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिहार के उपाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने कहा। प्रो गुप्ता ने बताया कि बेहद गंभीर भूमि संबंधी मामलेमें बेकाग जी भूमि रंगदारी बन्द करने सहित पाच सूत्री मांगों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री सहित सभी को सूचना देने के बाद भी जिले के कनीय से वरीय जिम्मेवार पदाधिकारियों की चुप्पी पर आश्चर्य है। सत्याग्रह पर बैठी पूर्व जिला पार्षद व बिहार महिला वैश्य महासम्मेलन की संयोजिका प्रो उर्मिला गुप्ता ने कहा कि भूमि संबंधी मामले में सबकुछ सही पाए जाने के बाद भी गुंडों व दबंगों का मनोबल कानून के राज में उच्चा दिखता है। अगर अगले चौबीस घंटों में रोहतास जिले के जिलाधिकारी हस्तक्षेप कर मेरी बाधित धान की रोपनी में एसडीएम बिक्रम गंज के प्रशासनिक मदद के आदेश को प्रभावी नहीं बनाए तो हम किसान परिजन आत्म दाह करेंगे, जिसकी सारी जबा ब देही जिला प्रशासन की होगी। हा मै विधि विरूद्ध हूं तो क्यो नही सरकारी वकील से परा मर्श ले लिया जाय? सेल डीड, रेवेन्यू रिकॉर्ड,खतियान, डीसीएलआर बिक्रम गंज , एडीएम राजस्व सासाराम कोर्ट के आदेश, लोक शिकायत निवारण कार्यालय , अद्यतन लगान रशीद सब ओके सीओ की ओर से। फिर चुप्पी क्यो? सत्याग्रह के समर्थन में दिनारा वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष नर्वदेश्वर चौबे संजय यादव, रंगलाल साह, संजय पासवान, मनोज पाल, डॉ राजेंद्र सिंह, सच्चिदा गांधी, घुरहू चौहान, सर्वेश मिश्रा, उमाशंकर बैठा , आदि थे।

Related posts

समस्तिपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ पारन गांव से पुलिस ने नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

ETV News 24

कुढवा पंचायत के गुलाव टोल सिंधिया गांव में सड़क पर पशु बांध ने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गया

ETV News 24

जीविका समूह भवन का शिलान्यास

ETV News 24

Leave a Comment