ETV News 24
देशबिहाररोहतास

रोहतासगढ़ किला पर इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन लगने वाली मेला नहीं लगी

संवाददता संजय कुमार

रोहतास प्रखंड क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ़ किला पर हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन लाखों का भीड़ लगती है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए बता दें कि आपको रोहतास गढ़ किला के कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा पहले ही निर्देश दिया गया था कि कोरोना वायरस रोहतास प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण रक्षाबंधन के दिन मेला लगने वाली नहीं लगे गा , वहीं भजपा के प्रखंड अध्यक्ष विशाल देव ने बताया है कि जो रितेश्वर मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालु है और किला पर घूमने वाले इस बार संख्या बहुत कम है ना कि बराबर गया है क्योंकि इस कोरोनावायरस को देखते हुए यहां पर बहुत से दूरदराज जो आने वाले थे नहीं आ पाए और उन्होंने यह भी बताया है कि अगर इस मंदिर पर जाने के लिए जो झूला लगने वाला है लग जाता तो श्रद्धालु अपने समय को बचाते हुए दर्शन कर कर अपने अपने घर चले जायेंगे

Related posts

बाइक टक्कर में 4 जख्मी पी एच सी में प्राथमिक इलाज रेफर दी एम सी एच

ETV News 24

प्रमंडलीय आयुक्त ,पटना नें हथडीहाँ आहर को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त करनें का जिलाधिकारी, रोहतास को दिया आदेश

ETV News 24

वीवी के कुलपति के खिलाफ माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ETV News 24

Leave a Comment