ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान को धमकी का वीडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान को गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने एसपी से लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी दया शंकर ने बताया केंद्रीय मंत्री को दी गई धमकी का वीडियो तथा इसके खिलाफ लिखित शिकायत मिली है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो में धमकी देने वाला शख्स शेखपुरा नगर परिषद का निर्वाचित वार्ड पार्षद संजय यादव बताया जाता है। एसपी ने बताया इस मामले में कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी। लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा सुप्रीमो को यह धमकी सोमवार की रात शेखपुरा में सार्वजनिक रूप से संजय यादव ने दी है। वायरल वीडियो में जरूरतमंत गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिलने का आरोप केंद्रीय मंत्री पर लगाया गया है। वायरल वीडियो में रामबिलास को एके-47 से गोली मारने की धमकी दी गई है। लोजपा जिला अध्यक्ष ने इस मामले को काफी गंभीर बताया है तथा एसपी को इस मामले को हल्के में नहीं लेने की मांग की है। बताना जरूरी है शेखपुरा रामबिलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई का हिस्सा है। इसको लेकर रामबिलास तथा चिराग दोनों अक्सर शेखपुरा का दौरा करते हैं। धमकी देने वाला संजय यादव किसी खास राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं है।

Related posts

समस्तीपुर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में फ्री ऑक्सिजन कि सेवा शुरू

ETV News 24

सूर्यपुरा के अंचालाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटीव

ETV News 24

3-4 महीने से नल जलापूर्ति बाधित, पानी के लिए आमजन दर-दर भटकने को मजबूर, 19 दिसंबर को बीडीओ का घेराव करेंगे

ETV News 24

Leave a Comment