ETV News 24
देशबिहारसहरसा

प्रखंड कार्यालय को अपना भवन नही,सामुदायिक भवन में चल रही कार्यालय।

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा ज़िला के सत्तरकटैया प्रखंड चल रही है,सामुदायिक भवन में।इसी को लेकर जाप के छात्र कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित कुमार ने मीडिया से बताया कि जबसे बिजलपुर पंचायत बनी है,उस समय से यहाँ प्रखंड कार्यालय सामुदायिक भवन में चलते आ रहा है,सरकार लाख दावे कर ले लेकिन उसकी दावा विफलता नजर आ रही है।साथ ही इस प्रखंड में इतनी धाँधली घूसखोरी होती है,की ज़िले में किसी भी प्रखंड में लूटमार धाँधली नही चलता है,साथ ही बिहार सरकार पर भी प्रहार करते हुए बताया कि यह सरकार शुसासन की नही बल्कि कुसाशन की सरकार बन गई,इस सरकार में लुटमार, हत्या,बल्तकारी जैसी संगीन मामले का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।साथ ही अमित कुमार ने बताया कि अगर हमारे पप्पू यादव की सरकार बनेगी तो जमीन के साथ प्रखंड को अपना प्रखंड कार्यालय भवन बनेगा।और जितनी भी घोटाला हो रही है,घोटाले लूट-खसोट नही होने देंगे।

Related posts

शुक्रवार को सारण जिले के दिघवारा गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने के बाद दो दिनों से तलाश जारी

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने बाजार चला गया ड्राइवर, हंगामा के दौरान जुटी लोगों की भीड़, गिरफ्तार

ETV News 24

मध्य विद्यालय दलसिंहसराय सहित जिले के 4 विद्यालयों का चयन बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 हेतु किया

ETV News 24

Leave a Comment