ETV News 24
उत्तर प्रदेशक्राइमसुल्तानपुर

थाना देहात कोतवाली एक बार फिर सवालों के घेरे में जमीनी विवाद में हुई मारपीट पीड़िता के प्रार्थना पत्र हुई एनसीआर दर्ज दबंगों ने पीड़िता के पति के ऊपर दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – थाना देहात कोतवाली हमेशा से चर्चाओं में बनी रहती है, यह मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर गांव के चहकावा निवासी जानकी पत्नी बब्बन ने हमसे बताया दिनांक 18 7 2020 को गांव के ही दिनेश पुत्र स्वर्गीय नन्हकुऊ दिनेश की पत्नी रिंकी जमीनी कब्जे दारी को लेकर पीड़िता के पति पर लाठी-डंडे पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें पीड़िता के पति को गंभीर रूप से चोटें आई जिसमें पीड़िता के पति का व पीड़िता का सर भी जख्मी हुआ आनन-फानन में पीड़िता ने थाना देहात कोतवाली में प्रथम सूचना देकर जब एफ आई आर दर्ज कराई तो उसकी एफ आई आर मामूली सी धारा 323 में दर्ज कर दी गई और द्वितीय पक्ष की ओर से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया पीड़िता ने आरोप लगाया है । कि स्थानीय पुलिस की सांठगांठ व मुकदमे को सुला सपाटा कराने के लिए यह एफ आई आर छेड़खानी की दर्ज कराई गई पीड़िता ने बताया कि उसका पति चरित्र का अति उत्तम है वाह इस तरीके की हरकत नहीं कर सकता और वह अभद्र आपत्तिजनक हरकत कभी नहीं कर सकता पीड़िता ने बताया जब व थाने जाती है तो उसकी फरियाद नहीं सुनी जाती अब ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है चाहा पीड़िता का पति खून से लथपथ था और उसकी मामूली धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुई जहां जनपद के पुलिस अधीक्षक पूरी इमानदारी से अपना काम कर रहे हैं तो वहीं उनके मातहत पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में लाकर सुल्तानपुर पुलिस को खड़ा कर देते हैं अब देखने वाली बात यह होगी द्वितीय प्रार्थना पत्र पर क्या कार्रवाई होती है।

Related posts

तिलोई सामुदायिक सवास्थय केंद्र में किया गया टीकाकरण का शुभारंभ

ETV News 24

भारतीय किसान यूनियन की बैठक

ETV News 24

जमीन पर जबरन कब्जा करने से मना करने पर जान मारने की दी धमकी

ETV News 24

Leave a Comment