ETV News 24
उत्तर प्रदेशकानपुरक्राइम

कानपुर पुलिस ने घर व जेवरात बिकवा कर दिलवा दिया 30 लाख रूपया 22 दिन के बाद भी नही मिला भाई का सुराग

न्यूज उत्तर प्रदेश कानपुर

सनसनीखेज

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

कानपुर – SSP ऑफिस में पुलिस की लापरवाही और बेरुखी का नजारा देखने को मिला यहाँ एक बहन अपने भाई के अपहरण के 22 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पहुंची थी किडनैपर्स ने फिरौती की माँग भी की थी, परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घर बिकवाकर किडनैपर्स को 30 लाख रुपये भी दिलवा दिया लेकिन अभी तक किडनैप हुए युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। और न ही कोई अपराधी पकड़ा गया है। हालाँकि पुलिस के सामने पैसे देने की बात को एसपी ने खारिज किया है। 22 जून को हुई थी किडनैपिंग
इस सबके बाद किडनैप हुए युवक संजीत की बहन रुचि अपनी माँ के साथ कानपुर में एसएसपी पहुँची और वहाँ मदद के लिए चीख – चीखकर रोने लगी संजीत एक पैथोलॉजी कर्मचारी था, जिसका रात को घर लौटते वक्त बदमाशों ने अपहरण कर लिया ये 22 जून की घटना है। इसके बाद किडनैपर्स का फिरौती वसूलने के लिए फोन आया और उन्होंने संजीत को छोड़ने के लिए तीस लाख रुपये माँगे इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत की परिवार का आरोप है, कि पुलिस ने उन्हें कहा कि वो पैसों का इंतजाम कर लें हम पैसे देते वक्त अपराधियों को पकड़ लेंगे इसके बाद परिवार ने अपना घर बेच दिया, बहन की शादी के लिए जो जेवर रखे थे वो भी बेच दिए और 30 लाख रुपये जमा कर पुलिस की मौजूदगी में किडनैपर्स को दिए लेकिन उन्होंने संजीत को नहीं सौंपा परिवार का कहना है कि पैसे देते वक्त थानेदार और पुलिस वहाँ मौजूद थी लेकिन पैसा भी गया और अपराधी भी भाग गए जिसके बाद अब घरवाले एसएसपी के आगे मदद की गुहार लगा रहे हैं। संजीत की बहन ने बताया मेरे भाई का अपहरण हो गया था पुलिस ने कुछ नहीं किया पुलिस ने हमसे 30 लाख रुपये भी दिलवा दिए अब मेरा पैसा भी चला गया भाई भी नहीं मिला पुलिस ने मेरे साथ गद्दारी कर डाली एसपी अपर्णा से जब हमने मदद के लिए पूछा तो वो हमसे गुस्सा करके कहने लगी कि जाइए इतनी छोटी-छोटी बात के लिए हमारे पास न आया करो हमें पुलिस ने बर्बाद कर दिया पुलिस फोर्स के सामने से गायब हुए अपराधी जानकारी के मुताबिक संजीत का अपहरण करने वालों ने घरवालों को करीब 15 बार कॉल किया इन कॉल्स को सर्विलांस पर भी लगाया गया था, इसके बावजूद पुलिस आज तक कुछ नहीं कर पाई परिजनों का आरोप है कि सोमवार को कई थानों की फोर्स लगी थी और अपराधी लाखों रुपये लेकर चले गए इसके अलावा एक और हैरानी वाली बात है । कि घरवालों के पास एक ही फोन नंबर से फिरौती मँगाने के लिए कॉल आता रहा और पुलिस कुछ नहीं कर पाई अब लाखों रुपये भी जाने के बाद अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं । सी पी कानपुर बर्रा अपहरण कांड का भय वह अंत बिकरू कांड के बाद दूसरी दर्दनाक घटना,अपहरणकर्ताओं ने रंजीत की हत्या कर दी कानपुर पुलिस का फर्जी एनकाउंटरबाजी की पोल खुली घर व जेवर बेच 30 लाख रुपया दिए, झूठ भी बुलवाया कैसे होगी बेटी की शादी ।

Related posts

सम्पूर्ण जनपद में 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

ETV News 24

पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ितों की जा रही शिकायतें किया जा रहा त्वरित निस्तारण

ETV News 24

उप निरीक्षकों के बदले गए कार्य क्षेत्र

ETV News 24

Leave a Comment