ETV News 24
देशबिहारसहरसा

तटबन्ध के भीतर सैकड़ो ग्रामीणों ने सरकार पर नाराजगी जताई

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

महिषी,सहरसा

देश मे कोरोना की कहर अभी रुकी भी नहीं की अब लोगों को बाढ़ की मार झेलना पड़ रहा है तस्वीर सहरसा ज़िला के महिषी प्रखंड की है जहां महिषी प्रखंड के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। यहां तक कि लोगों को अपने घर से आंगन जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है । सरकारी सुविधाओं से वंचित है ग्रामीण तो वहीं शासन-प्रशासन की तरफ से नहीं मिली है कोई सुविधा । ग्रामीण आपस में ही चंदा इकट्ठा कर खुद से नाव तैयार करते हैं और उसी नाव के सहारे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।हर बार इसी तरह से लोगों को बाढ़ की मार झेलना पड़ता है।सरकार क्यों नहीं बाढ़ से पहले बाढ़ की तैयारी करते हैं?क्यों नहीं सरकार बाढ़ से पहले ऐसी सारी सुविधाओं उस इलाके में दे दी जाए ताकि बाढ़ के समय में लोगों को सहायता मिल सके।लेकिन जब जमीनी स्तर पर देखा जाए तो सरकार की हर दावे फेल नजर आ रही है । लोग खाने खाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि चुनाव के समय में जनप्रतिनिधि हम लोगों से वोट लेने तो आ जाते हैं और बड़े बड़े वादे कर चले जाते हैं जब चुनाव जीत जाते हैं तो हम लोगों की ओर नजर भी नहीं डालते अब सवाल यह खड़ी होती है कि क्या सरकारी सुविधा अगर इन लोगों को मुहैया करा दी जाती तो ग्रामीणों को बाढ़ की मार इनलोगो को नहीं खेलना पड़ता

Related posts

लावारिस मोटरसाइकिल बरामद , प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा की 86 जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर तले मनाई गई

ETV News 24

रोहतास में बंपर उपज के बावजूद किसान मायूस खलिहान में ही बेच रहे हैं बिचौलिए के हाथ धान

ETV News 24

Leave a Comment