ETV News 24
देशबिहारसहरसा

सहरसा ज़िला बना जलमग्न,बारिश के पानी सहित गन्दी नाली की पानी के बहाव में हो जाता तब्दील

सहरसा ज़िला में बारिश होने रोड सहित गली-मोहल्ले के रोड हो जाते बारिश की पानी सहित गंदे पानी मे तब्दील,आम जीवन लोगो का हो जाता अस्त-व्यस्त, नगर परिषद पदाधिकारी,विधायक,साँसद,चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारी बने रहते है,मूकदर्शक।चूँकि विधायक, सांसद को आम लोगो के वोट लेकर जितने से मतलब रहता है,जितने के बाद यही नेता अपनी घर,रिश्तेदार को बनाने में लग जाते,जो थोड़ा बच जाता है,अपने दलाल के माध्यम से रोड की पोछा लगवाकर सारा कमाई अपनी घर मे भर लेते।इधर आम लोगो को 5 वर्ष तक परेशानियों का सबब बना रहता,जिस नेता को आप वोट देकर जिताते है,वही आम आदमी को ठेंगा दिखाकर बाहुबली बनकर आपका ही सोशन करते है।आपको दिखा रहे शहरी क्षेत्र में जलमग्न किस तरह आम जीवन को सता रही है ? शहर के वार्ड नम्बर-08 स्थित सूर्या हॉस्पिटल निकट जलमग्न होने से घर से बाहर नही निकलते,लोगो को डर यही सता रही है,एक तरफ कोरोना की मार से झेल रहे है,तो दूसरी तरफ जहरीली साँप,कीड़े-मकौड़े की डर सता रही है।

Related posts

नल जल के विवाद में 5 राउंड फायरिंग पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

ETV News 24

SP, मनोज कुमार,के नेतृत्व में SDPO, गणपति ठाकुर,ने चलाया सीज अभियान

ETV News 24

छापेमारी के दौरान तीन शराब धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment