ETV News 24
उत्तर प्रदेशसीतापुर

मछरेहटा क्षेत्र मे बिजली कटौती से लोग परेशान

मछरेहटा – सीतापुर । रविवार की सुबह आंधी बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई जिससे मछरेहटा कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक स्थिति बदहाल हो गई । पावरहाउस की तरफ से कोई रोस्टर नही है बिजली जाने के बाद कब आयेगी इसका जवाब पावरहाउस के कर्मचारियो की तरफ से यही आता है कि तेतिस लाइन फाल्ट है । हल्की सी बारिश मे बिजली गुल होना और तेतिस लाइन फाल्ट होना आम बात है । बिजली कटौती और लो वोल्टेज से क्षेत्र के लोग और विशेष रूप से किसान बहुत परेशान है । बिजली कर्मचारियो की लापरवाही और मनमानी चरम पर है । इस सम्बन्ध मे जब जेई से बात की गई तो फोन की घंटी बजती रही लेकिन फोन नही उठा । जब से पतौजा सब स्टेशन से मछरेहटा पावरहाउस जुड़ा है तब से तो आलम बहुत ही खराब है । भीषण गर्मी मे रात की बिजली कटौती तो लोगो को बेहाल कर देती है । संतोष शुक्ला ओम प्रकाश त्रिपाठी अंकित श्रीवास्तव राम किशोर मिश्रा मणिकान्त त्रिपाठी शिवप्रताप सिंह अमन त्रिपाठी आफताब बेग आफाक रिंकू आदि लोगो ने अधिकारियो से मछरेहटा क्षेत्र की विद्युत वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल करने की मांग की है ।

Related posts

समर कैंप का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं को किया पुरस्कृत

ETV News 24

सभी न्यायिक कार्य 8 तारीख से शुरू होंगे

ETV News 24

महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा/ बाल्मीकि धर्मशाला में महर्षि बाल्मीकि जी की प्रतिमा होगी स्थापित

ETV News 24

Leave a Comment