ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

बिस्कोमॉन किसानों के लिए वरदान

दावथ संवाददाता
रोहतास जिला के दावथ प्रखंड क्षेत्र के रजौधा ग्राम के समीप सरकारी खाद केंद्र बिस्कोमान किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एक तरफ सरकारी रेट खाद उपलब्ध हो रहा है। वहीं किसानों को अच्छी किस्म के सभी खाद मिल जा रहे हैं। जो किसानों को असली व उच्च गुणवत्ता का खाद मिलने का भरोसा हो रहा है। किसान श्याम बहादुर सिंह, गंगा सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिस्कोमान खाद बिक्री केंद्र पर उचित मूल्य पर अच्छी क्वालिटी के सभी उर्वरक मिलने से एक तरफ फसल अच्छा हो रहा है, वहीं नकली खादों से छुटकारा मिल गया है। पहले बजार से मिलने वाली उर्वरक पर भरोसा नहीं होता था। वहीं क्रय बिस्कोमान के केन्द्र प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि केंद्र पर सभी प्रकार के उर्वरक मौजूद हैं। किसान आधार कार्ड दिखा कर सरकारी दर पर उर्वरक ले सकते हैं।

Related posts

मुस्तफापुर गजाई चौर में डूबने से दो सगे मासूम बच्चों की मौत

ETV News 24

जनता दरबार में निपटाए गए मामलें

ETV News 24

सिटी एसपी ने अपराध गोष्‍ठी में कांडो की समीक्षा की

ETV News 24

Leave a Comment