ETV News 24
दावथदेशबिहाररोहतास

लोगो की समस्या के लिए उठाया आवाज

दावथ
रोहतास जिला के दावथ प्रखंड के मालिया बाग के वार्ड नं 11 के एनएच 30 दुर्गा द्वार से लेकर गोबर्द्ध न बाबा होते हुए महादलित टोला छवर तक वीडियो कॉलिंग के जरिए दो वर्ष पहले विद्युत विभाग द्वारा कागजी बिजली कनेक्शन देकर उपभोक्ताओं को उनके भरोसे छोड़ मरने जीने के लिए छोड़ने वाले लचर व्यवस्था का जायजा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व वैश्य व वंचित समाज सत्ता भागीदारी वोटर चौपाल के प्रदेश संयोजक ने वहां जुटे सभी उपभोक्ताओं से संवाद के जरीय लिया। साथ ही आज तक इस कॉलोनी में पक्का रास्ता नहीं बनाए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया गया। सभी की बात सुन प्रो गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से सारी समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी, रोहतास से संवाद स्थापित कर ध्यान आकृष्ठ कराया है।डीएम से प्रो गुप्ता ने कहा कि आए दिन बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से जहा ताहा तार लटकने से कई लोगो की जाने जा सकती हैं। प्रो गुप्ता ने अफसोस जाहिर किया कि महादलित, अतिपिछड़ा,व वंचित समाज के वोट से बनी बिहार सरकार के विकास के दावे की जमीनी हकीकत का पोल खुल गया है और मालिया बाग का यह जीता जागता उदाहरण है। संवाद में चंद्रमा प्रसाद, उमेश कुमार, मुकेश कुमार, सुमेश्वर पासवान, उदय साह, अर्जुन प्रसाद, हरशु साह, भूषण साह, रितेश सोनी आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

Related posts

चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर में मारपीट में एक जख्मी थाने में दिया आवेदन

ETV News 24

विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम की घोषणा

ETV News 24

जिलाधिकारी महोदय हम छात्रों को अक्टूबर से मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है

ETV News 24

Leave a Comment