ETV News 24
देशबिहाररोहतास

बाउर में वज्रपात से झुलसी दो महिला मजदूर

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर –-जोरदार बारिश के दौरान हुए बाउर गांव में वज्रपात से खेत में धान रोपाई कार्य कर रही दो महिला मजदूर बुरी तरह झुलस गई हैं।हालांकि घटना में झुलसी दोनों महिला मजदूर को ग्रामीणों के द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में तेज बारिश व  वज्रपात होने लगी । जिसे देखते हुए खेतों में धान की रोपाई कर रही महिला मजदूर अपने घरों की ओर भागने लगी । इसी क्रम में महिला मजदूरों के समीप ही ठनका गिर गया ।जिससे दो महिलाएं झुलस गई तथा आधा दर्जन मजदूर तेज दहशत से जमीन पर गिर पड़ी । वज्रपात से झुलसने वाली महिलाए में बाऊर निवासी नागा पासवान की पत्नी मनाको देवी  तथा राम दुलार पासवान की पुत्री कंचन देवी बताया जा रहा हैं । इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक वज्रपात से झुलसी महिलाएं खतरे से बाहर हैं ।

Related posts

विधायक ने की रजवा में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग

ETV News 24

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का वर्चुअल छात्रनेता सम्मेलन का आयोजन

ETV News 24

बागमती नदी के कटाव से 20 घर नदी में विलीन छोटी सलहा वार्ड 5 के लोगों में दहशत

ETV News 24

Leave a Comment