ETV News 24
उत्तर प्रदेश

गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों ने किया गुरुदेव का पूजन अर्चन-

मछरेहटा – सीतापुर ।त्योहारों और पर्वों की विरासत को सदियो से संजोए हुए भारतवर्ष मे गुरुपूर्णिमा का पर्व अत्यंत शृद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया । वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर लोगो से घरों मे रहते हुए सादगी के साथ इस पर्व को मनाने की अपील की थी । जिसका अनुपालन करते हुए लोगो ने तीर्थ स्थानों पर न जाकर अपने गुरुजनों के निवास पर पहुंचकर उनका चंदन तिलक लगाकर पूजन अर्चन किया । इसी क्रम मे मछरेहटा ( बहोरनपुर ) स्थित कुशावर्त पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम जी महाराज के निवास पर पहुंचकर शिष्यों ने उनका विधि-विधान से पूजन अर्चन किया और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया । इस अवसर पर रघुबरपुर रघुनाथपुर सीतापुर बाराबंकी लखीमपुर के विभिन्न स्थानों से आए शिष्यों को गुरु की महिमा बताई तथा सभी को ईश्वर का भजन करते हुए शुद्ध सात्विक जीवन जीने का उपदेश दिया । स्वामी जी ने कहा कि संसार मे फैले अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने वाला गुरु तभी प्राप्त होता है जब परमात्मा की असीम कृपा होती है ऐसे गुरु की कृपा का सहारा लेकर मनुष्य को लोक कल्याण की भावना से जीवन जीते हुए परलोक को सुधारने का प्रयास करना चाहिए । सभी को प्रसाद वितरण करते हुए उन्होंने शिष्यों को स्वस्थ सानंद रहने का आशीर्वाद दिया ।

Related posts

मुनादी बजवाकर व फोर्स के साथ मुख्तार अंसारी के करीबी रविन्द्र निषाद का चल अचल संपत्ति किया गया कुर्क

ETV News 24

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्यकारिणी का हुआ गठन

ETV News 24

युबक ने घर मे फांसी लगाकर दी जान

ETV News 24

Leave a Comment