ETV News 24
उत्तर प्रदेश

अधिवक्ता विवेक बने मजलूम पिता का सहारा दिलाया

न्यूज उत्तर प्रदेश अमेठी

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

अमेठी – दीवानी न्यायालय में चल रहे वाद में अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने अभियुक्त की पड़ी बेल में जोरदार बहस करके बेल खारिज करवाकर पीड़ित पिता को न्याय दिलाया है । जिससे पीड़ित पिता सहित परिजनों में खुशी का माहौल व्याप्त है । पीड़ित पिता ने बताया कि उसे न्यायालय से न्याय अवश्य मिलेगा बताते चले कि 22 नवम्बर 2019 की सुबह करीब साढ़े सात बजे ब्रम्हनी गावँ के चौकीदार को सूचना मिली कि जो सड़क मोहइया केसरिया को जाती है उस पर एक किलोमीटर जाने के बाद एक कच्चा मार्ग पश्चिम की ओर गया है जहाँ हवाई अड्डा रेलिंग के पास स्थित तालाब के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है , चौकीदार ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, घटना वास्तविक थी । उसने तुरंत घटना के बारे में स्थानीय थाना फुरसतगंज पुलिस को बताया चौकीदार की सूचना पर आनन फानन पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव के परिजनों को सूचित कर शव का पहचान करवाया घटना के संबन्ध में फुरसतगंज पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर अपराध सं. 153/2019 अंतर्गत धारा 302 / 201/ IPC दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया । जिसमें पुलिस ने अभियुक्त तुफैल पुत्र मो. ताहा निवासी पूरे रजई मजरे फतेपुर मवइया को दोषी पाते हुए  उसे गिरफ्तार कर 27 नवम्बर 2019 को जेल भेज दिया था। जिसमे द्वितीय पक्ष की ओर से अभियुक्त की ओर डाले गए जमानत प्रार्थना पत्र के मामले में  न्यायालय में जनपद न्यायाधीश के समक्ष अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने जोरदार बहस कर विरोध दर्ज कराते हुए रायबरेली जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत खारिज  कराकर मजलूम पिता को न्याय दिलाया । जिससे अब पीड़ित पिता को न्यायालय के ऊपर आस  बंधी है तथा भविष्य में दोषी के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही होने के आसार है ।

Related posts

ग्राम रेढापुर हुआ बदहाल/सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की उठी मांग

ETV News 24

भाजपा सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने पर जुटा सप्लाई विभाग

ETV News 24

मैनपुरी मे टायर फटने से हुआ सडक हादसा / 3 की मौत कई घायल

ETV News 24

Leave a Comment