ETV News 24
देशबिहाररोहतास

संवेदक की मौत से आम लोगों के लिए 10 दिनों तक नगर परिषद रहेगा बंद

पूरा नगर परिषद कार्यालय हुआ सैनिटाइज,कई अधिकारी स्टाफ का गया सैंपल जांच में

पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी शहर के गांधीनगर निवासी 55 वर्षीय संवेदक की मौत कोरोनावायरस से होने के कारण पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है संवेदक की मौत के बाद अनुमंडल प्रशासन इसकी चयन की जांच कर रही है वहीं कोरोना संक्रमण से मौत के बाद लोग चिंतित हैं अनुमंडल प्रशासन द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति किन-किन के संपर्क में था
वही कोरोना संक्रमण से मृतक व्यक्ति का नगर परिषद में आने का पता चलते ही नगर परिषद की चेयरमैन विशाखा सिंह ने सावधानी बरतते हुए तुरंत पूरे नगर परिषद को कोरिटाईन का निर्देश दिया उसके बाद गुरुवार को पूरा नगर परिषद को सैनिटाइजर किया गया चेयरमैन विशाखा सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस से मृतक संवेदक 24 जून 27 जून को नगर परिषद में आया था और कई लोगों से मिला भी था नगर
इसलिए आम लोगों के लिए दो जुलाई से 13 जुलाई तक नगर परिषद का कार्य बंद रहेगा,तथा संवेदक के संपर्क में आए नगर परिषद के कर्मचारियों की करुणा जाग सैंपल भेजी जा रही है
उन्होंने लोगों से अपील की आप 13, 7, 2020 तक नगर परिषद में ना आए क्योंकि नगर परिषद का कार्य बंद रहेगा
वही उप चेयरमैन बिंदा देवी ने कहा कि कोरोना संवेदक के संपर्क में जितने लोग हो वह खुद से ही प्रशासन को बता कर सहयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण ना फैले अगर जांच कराते हैं तो उनकी जिंदगी बच सकती है छुपाने से जिंदगी नहीं बचेगी उप चेयरमैन ने कहा कि उनके संपर्क की अच्छी से जांच होना चाहिए क्योंकि वह एक संवेदक थे उनके संपर्क में लेबर भी थे इसलिए यह मामला गंभीर है

Related posts

प्रशांत किशोर ने लालू और नीतीश पर बोला जोरदार हमला, कहा कि मैं भी बिहार का ही लड़का हूं, चुनाव इतनी मजबूती से लड़वाऊंगा कि लालू-नीतीश जैसे नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा, मुझे धकियाना इनके बस की बात

ETV News 24

ग्रामीण चिकित्सकों के बीच पहचान पत्र वितरित

ETV News 24

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज व परसेंटाइल नीति के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

Leave a Comment