ETV News 24
देशबिहाररोहतास

चिकित्सक व 63 लोगों के भेजे गए सैम्पल

रोहतास जिले के नोखा में तीन दिन पूर्व पचपोखरी के 38 वर्षीय युवक उमेश चंद्रवंशी की कोरोना से पटना में हुई मौत के बाद उसके परिजनों तथा उनके सम्पर्क में आने वाले कुल 64 लोगों के सैम्पल को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए जमुहार एनएमसीएच भेजा है। जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक व उसके स्टाफ के ब्लड भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार मृतक सूरत से पिछले माह गांव आया था। हालांकि उमेश पहले से सुगर का मरीज था। मौत से एक सप्ताह पहले उसने पीएचसी के समीप एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया था। शुक्रवार की रात में उमेश चंद्रवंशी की मौत एवं उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के मद्देनजर चिकित्सक सहित कुल तिरसठ लोगों का सैंपल जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। यह जानसकारी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने दी।

Related posts

तीसरे दिन भी आर एल महतो बी एड कॉलेज पर टीकाकरण के लिये उमड़ी भीड़

ETV News 24

हांसोपुर गिदरगंज वार्ड 8 में मिट्टी काटने के क्रम में धसना गिरने से एक महिला की मौत,दो जख्मी

ETV News 24

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के किसान भवन पर भूकंप रोधी बिहार आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के तरफ से राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण नत्थू द्वार पंचायत के उपसरपंच रवि कुमार के अध्यक्षता में किया गया

ETV News 24

Leave a Comment