ETV News 24
देशबिहाररोहतास

नपं द्वारा 70 लाख की लागत से 2 सुप्रसिद्ध तालाबों का सौदर्यीकरण कराया जाएगा

रोहतास नोखा नगर पंचायत के दो तलाब का 70 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जल जीवन हरियाली के तहत नोखा नगर पंचायत के दो तलाबों का चयन सौंदर्यीकरण के चिन्हित किया गया है। जिसमें नगर पंचायत वार्ड नं 02 सुप्रसिद्ध गढ़ सूर्य मंदिर छठी तालाब, वार्ड नं 07 भलुआहीं का माँ काली छठी तालाब एवं लालगंज तलाब को जल जीवन हरियाली योजना के तहत चिन्हित किया गया। जहाँ नगर पंचायत द्वारा70 लाख की लागत से उन तलाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।जल जीवन हरियाली में राज्य सरकार के निर्देश पर वैसे तलाब को चिन्हित कर उसकी उड़ाहीं चारों तरफ घाट का निर्माण के अन्य कार्य भी कराये जायेंगे। इन सभी तलाबों के कार्य के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इसका प्राक्कलन बन कर तैयार हो चुका है। इस माह के अंत तक इसकी निविदा की प्रक्रिया भी करा ली जाएगी। शहर में अब तक कई ऐसे तालाब हैं जो कि जीणोद्धार की बाट जोह रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना को ला कर इन सभी तलाबों को एक बार फिर से जीवंत बना दिया है।

Related posts

पूर्व उप प्रधानमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

ETV News 24

बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी जिला में एक ही दिन में गोलियों की गूंज से सहम गईं शहर से गांव तक

ETV News 24

नोखा प्रखंड में 7 भूमिहीनों के बीच वितरित की गई जमीन के कागजात

ETV News 24

Leave a Comment