ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में चाइनीस सामान का बहिष्कार हेतु सभा

तिलौथू(रोहतास)

नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की सासाराम इकाई द्वारा महिला कॉलेज सासाराम में भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इसके साथ ही बेकैरत मेड इन चाइना का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का आयोजन एनवाईसी के जिला प्रतिनिधि और सीनेट सदस्य डॉक्टर शरद चंद्र संतोष की अध्यक्षता में हुई डॉक्टर संतोष ने कहा कि मेड इन चाइना के बहिष्कार से अपने वीर जवानों की शहादत का बदला लेने का कारगर तरीका है सेना अपने तरीके से बदला लेगी परंतु आम जनता बाय कार्ड मेड इन चाइना के माध्यम से इनको करारा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है हमारी सेना सीमा पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है डॉक्टर संतोष ने कहा कि या 1962 का भारत नहीं है 2020 का भारत नया भारत और अपनी सीमाओं की रक्षा करना बखूबी जानता है श्री संतोष ने बताय baykart मेड इन चाइना के प्रति पूरे जिले के लोगों को अभियान चलाकर के जागरूक किया जाएगा कार्यक्रम अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया, कार्यक्रम में प्रोफेसर उमेश राय अशोक सा उमेश पांडे सतनारायण पासवान ओंकार अशोक कुमार रोशन पांडे आकाश कुमार अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे

Related posts

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया – कार्यक्रम में मोहम्मद इमाम गजाली

ETV News 24

छठ महापर्व को लेकर रांची सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

ETV News 24

निर्वाचन शाखा कार्यालय के सामने से बाइक चोरी

ETV News 24

Leave a Comment