ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

15 जगह चाकू लगा व्यक्ति का पैसा-पैरवी पर चिकित्सक ने इ़जूरी किया सिंपल, इनौस के समर्थन से पीड़ित शुरू किया आमरण अनशन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

न्याय मिलने तक अनशन जारी रखूंगा–पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह
चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं ईलाज की व्यवस्था हो रेफरल अस्पताल में- पंसस नौशाद तौहीदी
अपने समय के कुख्यात अपराधी स्व० दीलीप सिंह के परिजनों द्वारा खेत में काम कर रहे मातीपुर वार्ड-10 के युवा किसान वीरेंद्र कुमार सिंह पर तुम जसे हथियार से जानलेवा हमला कर शरीर को करीब 15 जगह चीरने- फारने के बाद पैसा- पैरवी पर चिकित्सक द्वारा आरोपियों को बचाने की साजिश के तहत सिंपल इंजूरी बनाने के खिलाफ मेडिकल बोर्ड का गठन कर पुनः इंजूरी बनाने, आरोपी चिकित्सक पर कानूनी कारबाई करने, अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी की कमी को दूर कर बेहतर जांच एवं कारबाई की व्यवस्था करने सहित जनहित की अन्य मांगों को लेकर इनौस के समर्थन से पीड़ित वीरेंद्र कुमार सिंह मंगलवार को रेफरल अस्पताल में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये.
अनशन स्थल पर इनौस प्रखण्ड अध्यक्ष नौशाद तौहीदी की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष मो० एजाज के संचालन में सभा का आयोजन किया गया. इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, आइसा के जीतेंद्र सहनी, अरशद कमाल बबलू, माले प्रखंड सचिव जीतेंद्र सहनी, विजय कुमार, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लूट- भ्रष्टाचार के साथ- साथ भाई- भतीजावाद का बोलबाला है. ऐसी व्यवस्था में आम जनता के साथ निष्पक्ष व्यवहार की कल्पना भी नहीं की जा सकती. वक्ताओं ने मांगी माने जाने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की।

Related posts

हड़ताली आशाकर्मियों-फैसिलिटेटरों से वार्ता करके समस्या का समाधान करे सरकार : ऐपवा

ETV News 24

थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने लिया कोविड – 19 का वैक्सीन

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या,कमरे से मिला शव

ETV News 24

Leave a Comment