ETV News 24
उत्तर प्रदेश

बीजेपी के राज्य मे सड़कें भी अपने किस्मत पर रो रही वही कालिकन भवानी मंदिर की सड़क मौत का दावत दे रही

न्यूज उत्तर प्रदेश अमेठी

अमेठी – इलाके की प्रसिद्ध पौराणिक कालिकन भवानी मन्दिर को जाने वाली सड़क का पुल टूट गया। उत्तर प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुप हैं। लोहिया नगर कालिकन बिशेषरगंज सैठा मार्ग पर इस पार से उस पार मालती नदी के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हैं। जबकि तत्कालीन सांसद राहुल गांधी ने लोहिया नगर सैठा मार्ग के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए 345. 00लाख रूपये स्वीकृति करवायी थी। सड़क मार्ग जैसे तैसे उत्तर प्रदेश की सरकार के लोक निर्माण विभाग अमेठी ने दो साल में बनवायी सांसद राहुल गांधी अब नहीं रहे। सांसद स्मृति जुबिन ईरानी बन गई। सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा था कि मालती नदी का पुल टूट गया है। अब जर्जर पुल से ही दो पहिया वाहन, साइकिल के सवार जान जोखिम में डालकर कालिकन भवानी मन्दिर के दर्शन, ब्लाक संग्रामपुर मुख्यालय प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समस्याओं के निराकरण के लिए लोग आने – जाने के लिए मजबूर हैं। हिंसाग्रस्त होने पर अमेठी और संग्रामपुर ब्लाक के लोग थाना संग्रामपुर आवागमन हमेशा रहता है। अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहीं हैं। उन्हें लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीरतापूर्वक बिचार करना जनसेवक का धर्म है। यही नहीं अमेठी बिधायक भी पुल टूटने को लेकर गंभीर नहीं नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार सरकार भी पुल निर्माण को लेकर सालों से चुपी साध रखी है। सभाजीत शुक्ल, सुरेश कुमार शुक्ल, बिनोद कुमार मिश्रा, हीरामणि कनौजिया, पवन कुमार पांडेय, पवन कुमार सिंह, बिनोद कुमार पांडेय, दिलीप कुमार तिवारी, करूणेश मिश्र, राम फेर सिंह, लाल बहादुर सिंह, दया शंकर मिश्र, अवधेश कुमार पासी, सरिता पासी, उदय राज यादव, भारत धुरिया, धीरेन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, बेद प्रकाश त्रिपाठी, सन्तोष कुमार तिवारी, पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधान राम बरन पाण्डेय, हनुमान प्रसाद द्विवेदी, पूर्व प्रधान माता प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख संग्रामपुर जिया लाल कोरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीदेवी सुनील यादव, जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, आदि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है। और जल्द मालती नदी पर पुल निर्माण ना कराये जाने पर आन्दोलन, धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। लोगों ने आरोप लगाया है कि अब सरकार धर्म और कर्म भी भूल चुकी हैं और लोगों का बिकास भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है। जनता इसका जबाब वक्त पर देगी।

Related posts

मुस्कान गेस्ट हाउस के पास अंग्रेजी ठेके पर क्या बिक रही मिलावटी शराब

ETV News 24

कोविट 19 वायरस जैसी बीमारी को दे रहा दावत गांव का मेन रास्ता ग्रामीण परेशान

ETV News 24

प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत मौके पर पहुंची पुलिस मची भगदड़

ETV News 24

Leave a Comment