ETV News 24
देशबिहाररोहतास

सीपीआई ने पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के लेकर प्रतिरोध दिवस निकाला

करगहर(रोहतास)जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते है,तो सरकार अपनी खजाना को भरने के लिए इस तंगी में जनता पर बोझ बढ़ा रही है,इससे साफ पता चलता है कि सरकार जनविरोधी है,यह बातें सीपीआई के करगहर अंचल के नेता व विधानसभा पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने शनिवार को सीपीआई द्वारा करगहर में निकाली गई पेट्रोल-डीजल व गैसे के दामों बढोरती के विरोध में राजव्यापी प्रतिरोध दिवस में कहीं।उन्होंने कहा कि आज के समय में सरकार को लोगों का मदद करना चाहिए ,लेकिन सरकार मदद न करके लोगों को शोषण कर रही है पेट्रोल -डीजल व गैस के दामों में रोज वृद्धि कर रही है,इसके चलते इस कोरोना काल में जनता पहले से ही मार झेल रही है और सरकार वृद्धि कर डबल बोझ लाद रही है।जनता पहले से ही कोरोना के चलते बेहाल है।जिसके लेकर मंहगाई चरम सीमा को छु रही है,हम लोगों मांग कर रहे कि सरकार पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम को कम करें और आम जनता को राहत दें,अगर सरकार चाहे ,तो टैक्स कम करके जनता को राहत दे सकती है लेकिन यह दोनों सरकार गरीबों को लुटकर अपनी खाजना भरने में लगी है प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम में कामरेड श्री राम राय रामचंद्र राम सुग्रीव राम जग नारायण गुप्ता रविशंकर प्रसाद फेकू सेठ राजवंश पासवान अमरदेव राम कामेश्वर राम दीनानाथ सेठ राम सुरेश बैठा इत्यादि थे।

Related posts

ओलावृष्टि से उजियारपुर प्रखंड में गेहूं का फसल हुआ बर्बाद, किसानों में त्राहिमाम

ETV News 24

एसबेस्टस लदा ट्रक खाई में पलटा, बाल बाल बचा चालक

ETV News 24

एक पियक्कड़ को जेल

ETV News 24

Leave a Comment