ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बेलौंजा सोन डीला पहुँच कर बाढ़ क्षेत्रो का जायजा लिया

प्रीति कुमारी
रोहतास जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कल वार्ड का जायजा लेने पहुंचे बताया जाता है कि बेलौंजा सोन डीला में यूपी के गाजीपुर जिले के लोग रह कर खेती का कार्य करते है बाढ़ आने पर पानी सोन डीला में पहुँच जाता है जिसके कारण लोग परेशानी में पड़ जाते है प्रसासन कि मदद से बाहर निकाला जाता है इस बार बाढ़ कि चपेट में लोग न पड़े इसके लिए जायजा लिया और उन परिवारों से मिल कर पूछा कि आखिर क्या परेशानी है कि बाढ़ के पूर्व कैम्प में क्यो नही रहते है डीएम ने सभी बिंदुओं पर पहल करते हुए आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही डीला के रूपरेखा को देखा डीएम ने बताया कि प्रसासन आपदा से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर रही है नौहट्टा जैसे क्षेत्रों में परेशानी अब नही होगा इस मौके पर एसडीएम लालज्योति सहदेव बीडीओ बैजू मिश्रा सीओ ब्रजबिहारी कुमार थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह स्थानीय मुखिया नागेंद्र पटेल ग्रामसेवक ददन राम मौजूद थे।

Related posts

करगहर में विद्युत आपूर्ति सोमवार को रहेगी बाधित

ETV News 24

बीपीएससी की परीक्षा में सफल मनोज कुमार गुप्ता को किया गया सम्मानित

ETV News 24

जब्त गांजे को कोर्ट में किया प्रस्तुत, आरोपित भेजे गए जेल

ETV News 24

Leave a Comment