ETV News 24
देशबिहारसुपौल

मजबूरी में मजदूर कर रहे हैं बिहार से पायलान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की है।
गरीब मजदूरों से पूछा गया की आप लोग कहाँ जा रहे हो तो मजदूरों ने बताया की हमलोग बाहर हरियाणा कमाने जा रहे हैं।
जब हमने मजदूरों से पूछा की अभी अभी कुछ दिन पहले आप लोग आए हो तो क्यों जा रहे हो।
तो मजदूरों ने बताया की यहाँ काम नहीं है।
यहाँ रहेंगे तो भूखे मरेंगे।
बाहर जाएँगे तभी तो कमा कर लाएंगे पेट भी तो भरना है।
खाना खाना कहाँ से खाएंगे।
एक तरफ सरकार कुछ दिन पहले हीं सरकार गरीब मजदूरों को बिहार लाने में लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।
वहीं बिहार सरकार दावे भी करती है की बिहार के मजदूर अब रुपए कमाने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाएंगे।
तो वहीं दूसरी तरफ सरकार का दावा फैल होता नजर आ रहा है।
वहीं यूपी, हरियाणा, नम्बर वाहन चालक से पूछा गया की आपलोग कहाँ से आए हो तो वाहन चालक ने बताया की हमलोग हरियाणा से मजदूरों को लेने आए हैं।
वहीं अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस जैसे महामारी के बीमारी से बंदी के बाद पहला चरण खुलना शुरू हीं हुआ है।
की सैकड़ों की संख्या में गरीब मजदूर बाहर जाने को मजबूरी में कर रहे हैं
पायलान।
अब देखना लाजमी होगा की बिहार सरकार मजदूरों को मजदूरी देने में कितना तक सफल हो पाते हैं।
या बिहार सरकार का वादा झूठा साबित होता है।

Related posts

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर में 696 कार्टून विदेशी शराब 18 चक्का ट्रक के साथ चालक उप चालक गिरफ्तार

ETV News 24

ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत

ETV News 24

जयनगर-पटना के बीच चलेगी 2जोडी़ इन्टरसीटी ट्रेन

ETV News 24

Leave a Comment