ETV News 24
अंतराष्ट्रीय

भारत ने नेपाल के समक्ष भारतीय युवक की मौत का मामला उठाया

 भारत ने नेपाल सरकार के सामने 12 जून को बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुए एक भारतीय की हत्या का मुद्दा उठाया है. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गत शुक्रवार सुबह फायरिंग के दौरान एक भारतीय की मौत हो गई थी.सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक ने कहा कि इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं. विकेश यादव नामक एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. दो अन्य घायल हो गए, जिनकी पहचान उमेश राम और उदय ठाकुर के रूप में हुई है.भारत और नेपाल के बीच तनाव की घटना के बाद काठमांडू के बाद हाल ही में एक नए नक्शे को संविधान में शामिल करने के लिए एक संशोधन पारित किया गया था, जिसने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाया गया है.भारत ने नेपाल द्वारा किए गए दावों को कृत्रिम इजाफा करार दिया, जो ऐतिहासिक तथ्यों या सबूतों पर आधार पर नहीं हैं और न ही इसका लिए जवाबदेह है।

Related posts

मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपाइयों ने परिवार से की मुलाकात केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और कोरोना से बचाव के लिए किया सतर्क

ETV News 24

Airports in India set for mammoth coronavirus screening exercise

admin

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

admin

Leave a Comment