ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाकर चाइनीज वस्तुओं का विरोध किया….. युवाओं ने

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत खानपुर प्रखंड के नत्थूद्वार पंचायत के स्कूल चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाकर चाइनीज वस्तुओं कें निर्यात एवं उपयोग पर युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया, युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा ने कहा कि चीन सरकार अपनी घीनोनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है, कभी सीमा में घुसपैठ तो कभी पाकिस्तान को उकसाना इसका कायरता पूर्ण हरकत रहा है आज पूरा विश्व कोरोनावायरस संक्रमण से त्राहिमाम है ये कहीं ना कहीं चीन सरकार की काली करतूतो का ही दुष्ट परिणाम है कोरोनावायरस, चीनी वस्तुओं को बहिष्कार करने एवं भारत में चीनी वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से युवाओं ने किया हैं ,त्रिपुरारी झा के नेतृत्व में युवाओं ने तख्ती पर लिखें नारो, चीन सरकार मुर्दाबाद , चीन सरकार होश में आओ, चीन सरकार साम्राज्यवाद का अंत करो ,चीनी कंपनी वापस जाओ, चीन से व्यापार बंद करो, कोरोना वायरस फैलाना बंद करो, सीमा में घुसपैठ बंद करो, पाकिस्तान को उकसाना बंद करो, का नारा लगाकर चीन सामग्रियों का एवं चीन सरकार का पुरजोर विरोध किया एवं चाइनीस मोबाइल, चार्जर, टॉर्च ,बल्ब ,लाइट , खिलौना आदि जलाकर विरोध किया एवं स्वदेशी वस्तु का इस्तेमाल करने का संकल्प लिया ,वही भारत माता का मानचित्र एवं तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष युवाओं ने किया.. भारतीयता जिंदाबाद, भारत माता की जय ,वंदेमातरम्, इंकलाब जिंदाबाद ,जो भारत से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, इन युवाओं ने जयघोष किया.. छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार , रवि कुमार, सौरभ, दुर्गेश, चंदन कुमार, आशुतोश, राहुल कुमार, आदेश पोद्दार, रौशन राय, मनीष , केशव , अंजनी राय आदि युवाओं ने भाग लिया।

Related posts

तुतला भवानी इको विकास समिति का चुनाव हुआ रद्द

ETV News 24

जयनगर-पटना के बीच चलेगी 2जोडी़ इन्टरसीटी ट्रेन

ETV News 24

धनरुआ में खनन विभाग ने 900 धन फीट बालू जब्त किया, प्रथमिकी दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment