ETV News 24
देशबिहाररोहतास

एडवांस लेकर नहीं बनाया लोहा ग्रिल मांगने पर कर दिया प्राथमिकी

करगहर — मेड़रीपुर गांव में लोहा ग्रिल निर्माण करने वाले एक कारीगर ने मथुरापुर गांव के एक किसान से लोहा का ग्रिल बनाने का एडवांस रूपये ले लिया था ।लेने के बाद भी ग्रिल नही बनाया ,तो किसान मांगने गये, मांगने पर उल्टे कर दिया प्राथमिकी।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने बताया कि मथुरापुर निवासी संतोष कुमार दुबे ने मेडरीपुर निवासी लेथ मशीन के कारीगर कृष्णा शर्मा को लोहा का ग्रिल बनवाने के लिए एडवांस के तौर पर बारह हजार रुपए की राशि दी थी।समय से ग्रील नहीं बनने पर किसान जब उसके यहां पूछताछ करने गया तो उसने कहा कि अभी काफी विलंब होगा। इस पर किसान ने अपनी एडवांस की राशि मांगी।जिसे देने से उसने इनकार कर दिया ।जिसे लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी । ग्रिल मिस्त्री ने किसान को बता देने की धमकी दी।फिर झूठा नाटक रच कर थाना पहुंच झुठा प्राथमिक दर्ज के आवेदन दे दिया । उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसान ने भी एडवांस में ली गई राशि का साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कारीगर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

Related posts

छठपर्व को व्यवस्थित कराने में प्रशासन उदासीन -सुरेंद्र प्रसाद सिंह

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के खानपुर में जदयू का बैठक हुआ सम्पन्न

ETV News 24

प्रखंड मुख्यालय पर खेमसग्राम सभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन

ETV News 24

Leave a Comment