ETV News 24
अंतराष्ट्रीयदेशबिहारमधुबनी

भारत-नेपाल बॉर्डर पर फायरिग की घटना पर स्थानीय नागरिकों ने भी जताया दु:ख।सचिन चौधरी

मधुबनी जयनगर

बादल हुसैन
भारत-नेपाल का सदियों से पारिवारिक संबंध है। दोनों देश के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है। ऐसे में सीमा विवाद को लेकर सीतामढ़ी के सोनवर्षा में नेपाली पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक पर फायरिग को लेकर क्षेत्र में भी हलचल है।जयनगर अनुमण्डल के इनरवा,माड़र,देवधा बॉर्डर पर स्थिति सामान्य है। भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह से सील है।युवा राजद नेता सचिन चौधरी ने बताया कि अगर सीमा विवाद का ही मामला है तो इसको शांति पूर्ण तरीके से बैठकर हल किया जा सकता है। नेपाल के पीएम आखिर क्यों भारत के संबंध को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।सोनवर्षा बॉर्डर पर जो भी घटना हुई वो दु:खद है। नेपाल के साथ हमारा पारिवारिक संबंध है। सचिन चौधरी ने सवाल उठाया कि नेपाली पुलिस को गोली चलाने की इतनी हिम्मत कहां से आ गई।नेपाल के साथ हमारे देश का रोटी-बेटी का संबंध है। इसे खत्म करने के लिए दुश्मन देशो की साजिश हो रही है। ऐसे मसलों पर भारत सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।

Related posts

कारपोरेट घराने के हमले से शिक्षा को बचाना आइसा का फौरी कार्यभार – धीरेन्द्र झा

ETV News 24

हाथरस रेप पीड़िता को न्याय, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी को लेकर धरना

ETV News 24

कपड़ा व्यवसायी को सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

ETV News 24

Leave a Comment