ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

सूख गए ताल तलैया सूख गए कुएं के पानी गला भी तर के लिए जानवर की है परेशानी

रोजी खातून . . चरपोखरी
भोजपुर जिला के चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र में सभी गांव के ताल तलैया तथा कुएं के पानी सुख चुके हैं कई तरह के जानवरों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रही है जिनसे सभी को परेशानी उठाना पड़ रहा है कभी-कभी तो हिरण भी गांव की तरफ पानी की तलाश में रुख कर लेते हैं गांव के तलाब या बिहार सरकार के आहर या नहर में कुछ पानी बचता भी है तो प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने पानी को गड्ढे से निकालकर मछली मारने के लिए पानी को बर्बाद कर देते हैं जिनके फलस्वरूप गांव में चंपाकल की जल स्तर काफी नीचे चले जाता है जिन से ग्रामीणों में भी पीने के लिए पानी का परेशानी होने लगा है अभी नल जल योजना पूरी तरह से प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में पूर्ण रुप से चालू नहीं हुआ है की जिसके माध्यम से लोगों को आसानी से पानी मिल सके यहां पर कई तरह के मवेशियों को भी पानी नहीं मिलने से मवेशियों को धोने में या पानी पिलाने में किसानों को धान के बिचड़े डालने में या किसी भी तरह से पानी की समस्या से जानवर तो परेशानी उठा ही रहे हैं साथ में आम पब्लिक भी अपने किए हुए गलतियों का खुद सजा भुगत रहे हैं जिनसे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सीख लेनी चाहिए कि जल है तो जीवन है और किसी भी गड्ढे से पानी को निकाल कर बर्बाद कर देना कानूनन जुर्म तो है ही साथ ही कई लोगों का अपराध अपने सर पर लेने का पाप भी होता है

Related posts

लापता युवक के शव बुढ़ी गंडक नदी में तैरता मिला,आक्रोशित लोगों मथुरापुर घाट किया जाम

ETV News 24

हत्या कर लाश फेंका, लोगों में उबाल, आगजनी कर जमकर किया नारेबाजी

ETV News 24

महुआ शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment