ETV News 24
देशबिहाररोहतास

बचाव ही एकमात्र तरीका है कोरोना संक्रमण से: शासकीय समापक

शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग को जीवन शैली के रूप में अपनाना ही इससे बचाव का बेहतर उपाय हैं:डा अंशुमान
मदन

डेहरी ओन सोन रोहतास 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बचाव ही एकमात्र तरीका है जब तक इसकी दवा नहीं बन जाती तब तक सामाजिक दूरी साफ-सफाई चेहरे को ढक कर रखना ही इससे बचने के उपाय है। उक्त बातें परिसीमन में चल रहे रोहतास उद्योग पुंज के परिसमापक(लिक्विडेटोर) हिमांशु शेखर ने रोहतास इंडस्ट्रीज कॉन्प्लेक्स प्रबंधन की ओर से डालमियानगर करखाना के पूर्व श्रमिकों एवं गरीब असहाय को मास्क, साबुन आदि का वितरण के बाद शनिवार को कहा कि इस संकट काल में सभी को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहां की केंद्र से सरकार के आत्मनिर्भर अभियान में हिस्सा लेने तथा छोटे-छोटे उद्योग लगाकर इस उद्योग नगरी को फिर से हरा-भरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने डालमियानगर वासियों को भरोसा दिलाया कि रोहतास इंडस्ट्रीज परिसर में उत्पादक कंपनी का स्थापना के लिए हर संभव मदद करने और पटना हाई कोर्ट के कंपनी जज के समक्ष पक्ष रखने की पहल करेंगे। उन्होंने उद्योग प्रभारी प्रबंधक एआर वर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके ही प्रयास से पूर्व में भी गरीब असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया था, और इसे आगे भी किया जाएगा। नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रख्यात चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर दरवारी के पुत्र डॉ अंशुमान ने कोरोना वायरस की जैविक वस्तु की स्थिति तथा इसके बचाव के साथ-साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रभाव के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि भारतवासी की शारीरिक प्रतिरोध क्षमता हर साल मौसम के बदलने और दशकों के टीकाकरण अभियान के कारण यूरोप वासियों के मुकाबले अधिक है ,शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग को जीवन शैली के रूप में अपनाना ही इससे बचाव का बेहतर उपाय है। रोहतास इंडस्ट्रीज के प्रभारी प्रबंधक ए आर वर्मा ने कहां की परिसर के कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत डालमियानगर आवासीय कॉलोनी के गरीब असहाय परिवारों को अनाज और बचाव सामग्री का वितरण किया गया साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए भी भोजन पानी और बचाव सामग्री वितरण का कार कई दिनों तक चलाया गया साथ ही आवासीय कॉलोनी को सैनिटाइजेशन भी कराया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह ने रेलवे से अलग रोहतास इंडस्ट्रीज के परिसर का उपयोग किसी करखाना के लिए करने की अपील की। कार्यक्रम में रोहतास इंडस्ट्रीज के रजिस्टार और शासकीय सा मापक हिमांशु शेखर का अभिनंदन प्रबंधक ए आर वर्मा और डालमियानगर परिसर में कार्यरत कर्मचारियों मुद्रिका प्रसाद  सिंह, श्रीनिवास सिंह रवी मोहन सिन्हा बलिराम तिवारी सियार घोष की ओर से पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक और सोनमती मीडिया समूह के सम्पादक कृष्ण किस लेने नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा प्रकाशित अपनी पुस्तक “सुनो मैं समय हूं” कंपनी का रजिस्टर हिमांशु शेखर और प्रबंधक ए आर वर्मा को भेंट की। इस मौके पर श्रमिक नेता नागेश्वर जी अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह प्रोफेसर अजीत सिंह एमपी सिंह ललित श्रीवास्तव पारस दुबे आर के सिन्हा सहित कई राजनीतिक कार्यकर्ता समाजसेवी आदि उपस्थित थे।

Related posts

नौजवानों को रोजगार देने के वादा के साथ सत्ता में आने वाली सरकार को लोकसभा चुनाव में सत्ता बेदखली करेगा छात्र-युवा:- रौशन कुमार

ETV News 24

कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बनी चिंता का कारण

ETV News 24

समस्तीपुर के चार प्रखंड प्रमुखों और उप प्रमुखों ने समर्थकों संग ली जन सुराज की सदस्यता

ETV News 24

Leave a Comment