ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

कवित्री हार्डवेयर के सामने फंसी ट्रक 6 घंटे तक आरा सासाराम मुख्य पथ रहा प्रभावित

रोजी खातून
चरपोखरी
भोजपुर आरा सासाराम मुख्य पथ कल शनिवार को सुबह 9:00 से शाम तक लगभग 6 घंटे पूरी तरह से बाधित रहा बता दें कि मुख्य पथ पर एक ट्रक की फस जाने के चलते पूरी तरह से यातायात बाधित हो गया जिसके चलते सड़कों पर जन सैलाब सा भीड़ इकट्ठा हो गई जहां पर देखा गया कि कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है ना ही मास्क का कोई उपयोग कर रहा है बताते चलें कि आए दिनों सासाराम आरा मुख्य सड़क पर दो-चार दिनों के बीच इतनी भयंकर जाम लग ही जाती है कभी सोन नदी से बालू लेकर जाते हुए ट्रकों को ओवरलोडिंग के चलते बीच सड़क पर गाड़ियां खराब हो जाती है तो कभी सड़क किनारे से होकर गुजरने वाली गाड़ियां धंस जाती है किसी न किसी तरह से सड़क बाधित होने से यातायात में प्रभाव पड़ता है जो कि लॉकडाउन के बाद ऑन लॉकडाउन में कुछ लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्रयास तो कर रहे हैं किंतु कलॉकडाउन बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं दिन से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मौके पर जिला प्रशासन पहुंचकर किसी तरह से सड़क को खाली कराती है तो पुनः यातायात सुचारू रूप से चलने लगता है एक तो गाड़ियां कम चल रही है ऊपर से यात्रियों को दुगनी किराया देनी पड़ती है जिसके चलते और अत्यधिक परेशानियों का सामना आने जाने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा है जिस पर जिला प्रशासन की अभी तक कोई सुझाव नहीं आया है कि किराया किस हिसाब से इतनी वसूला जा रहा है प्रशासन को चाहिए कि जितनी भी ट्रक सड़क में चलती है इन सभी को अपने हिसाब से सड़क पर गाड़ी वाले को मनमानी करने से रोक लगाएं

Related posts

नहर से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद

ETV News 24

शिक्षक की सराहनीय पहल

ETV News 24

शिक्षक से पैसे और मोबाइल लूट भाग रहे दो बदमाशों को पकडा

ETV News 24

Leave a Comment