ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

चरपोखरी में जीविका द्वारा बनाया जा रहा है तीन लेयर का मास्क

रोजी खातून
चरपोखरी
भोजपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित जीविका के कार्यकर्ताओं द्वारा खादी कपड़े का तीन लेयर का मास्क सरकार के आदेश मुताबिक बनाया जा रहा है चरपोखरी प्रखंड क्षेत्र के सावित्री जीविका महिला संकुल कटियारा संग नगरी से 22 महिला जीविका कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया जा रहा है जिन को प्रति दिन ₹400 के हिसाब से मिल रहा है बनाए गए मास्क सुधा डेयरी और मनरेगा के चरपोखरी में भी मास्क पहुंचता है किंतु अभी तक सरकार के द्वारा आदेशित निर्देश के अनुसार किसी भी मुखिया ने मास्क का मांग नहीं किया है यह जीविका के लिए चिंताजनक की विषय है जबकि सभी मुखिया को बोला गया है कि प्रत्येक घरों में जीविका से ही मास्क लेकर साबुन तथा मास्क का बांटना जरूरी है किंतु सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली है कि मुखिया लोग बाजारों से मास्क खरीद कर वह भी एक लेयर का बांट रहे हैं जबकि जीविका द्वारा 3 लेयर का खादी कपड़े द्वारा निर्मित मास्क उपस्थित है किंतु अभी तक चरपोखरी प्रखंड में किसी भी मुखिया ने जीविका से मास्क लेने नहीं पहुंचे हैं इस पर सरकार की और जिला प्रशासन की विशेष ध्यान देनी होगी वरना इतनी कठिन परिश्रम करने के बावजूद और इतनी खर्च करने के बावजूद जीविका द्वारा बनाया गया खादी कपड़े का मास्क बेकार हो जाएगा

Related posts

दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाला गया फ्लैग मार्च

ETV News 24

मारपीट के आरोपी को जेल

ETV News 24

बिजली के चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

ETV News 24

Leave a Comment